* बरसात में दुकानदारों की बढ़ी परेशानी
बक्सर : नगर के सिविल लाइन स्थित महात्मा गांधी बाजार (बड़ी बाजार) की स्थिति बरसात में काफी दयनीय है. बरसात के कारण हर तरफ कीचड़ पसरा हुआ है. नप ने यहां व्यपारियों के लिए कोई सुविधा मुहैया नहीं करायी है. बरसात में हर रोज यहां दुकानदार भीग कर अपनी दुकानें लगाने को विवश हैं.
खासतौर से साप्ताहित बाजार होने पर गुरुवार और रविवार को व्यपारियों की संख्या काफी अधिक होती है. वर्षो से यहां जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों के व्यापारी व्यापार के लिए जुटते हैं. यूपी से सटे होने के कारण यहां के भी ग्रामीण व्यापार करने के लिए आते हैं. इन व्यापारियों से नप करीब तीन लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्ति करता है. इसके बावजूद बाजार में शेड नहीं होने के कारण व्यपारियों को भीग कर व्यापार करना पड़ता है. इसके साथ ही यहां न तो पेयजल की सुविधा है और न ही शौचालय की.
* बने शेड हुए क्षतिग्रस्त
बाजार के बड़े इलाके में व्यापारी खुले में व्यापार करने को विवश हैं. बरसात होने के कारण व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है. नगर पर्षद ने केवल कुछ जगहों पर शेड बनाया है, लेकिन अब क्षतिग्रस्त भी हो चुका है. शेड का ऊपरी हिस्सा टूट कर गिर रहा है, जिससे बारिश होने पर पानी टपकने लगता है. ऐसे में व्यापारियों का चावल व गेहूं भी भीग जा रहा है. दुकानदार पानी से अपने सामान की रक्षा जैसे – तैसे करते हैं.
* पेयजल की दिक्कत
बड़ी बाजार में हजारों व्यापारी पर केवल दो चापाकल है, जिससे व्यपारियों को काफी परेशानी होती है. व्यपारियों समेत खरीदारी करने पहुंचे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है. व्यपारियों ने बताया कि तीन चापाकल थे, जिनमें एक लंबे समय से खराब है.
पेयजल के लिए काफी परेशान होना पड़ता है. वहीं, व्यापारियों में नीरज केसरी, अशोक केसरी, जवाहर ने बताया कि बाजार में एक भी शौचालय नहीं है. बरसात के कारण परेशानी और भी बढ़ गयी है.
* क्या कहते हैं उपमुख्य पार्षद
इफ्तेखार अहमद ने बताया कि फिलहाल इस बाजार के लिए कोई प्रोग्राम नहीं बना है. नप आंबेडकर सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने के लिए प्रोग्राम बना रहा है. जल्द ही यहां व्यपारियों को सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी.