बक्सर : नगर के छोटकी सारीमपुर की पीसीसी सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. आठ से दस वर्ष पूर्व में बनी इस सड़क को पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत नहीं कराया. इसके कारण सड़क जगह-जगह टूट चुकी है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है.
बरसात होने से इन गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क सीधे मुख्य शहर को मठिया पुल के माध्यम से सारीमपुर को जोड़ती है. छोटकी सारीमपुर उत्तर प्रदेश के सीमा पर होने के कारण इस रास्ते से उत्तर प्रदेश के लोग भी बक्सर आते जाते है. वहीं, गोलंबर पर यातायात बाधित होने पर राहगीर नगर जाने के लिए इसे सुगम रास्ता मानते हैं.
इसके बावजूद सड़क की खस्ताहाल बनी हुई है. सड़क के टूटने और खराब होने के पीछे नालियों का पानी सड़क पर बहना है. वार्ड संख्या 15 में आने वाली इस सड़क के किनारे नाली निकासी नहीं की गयी है. इससे घरों से निकलने वाले गंदा पानी सीधे सड़क पर बहता है. ऐसे में वर्षा के पानी के साथ नालियों का पानी भी सड़क पर बह रहा है, जो परेशानी का सबब बना हुआ है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को सड़क की वजह से गिर कर चोटिल होना पड़ता है. इसके बावजूद विभाग मौन बना हुआ है.