बक्सर : ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान चला कर बुधवार को ओवरलोडेड नौ ट्रकों को जब्त किया है. जब्त ट्रकों को बाजार समिति परिसर में रखा गया है. ओवरलोड ट्रकों के मालिको प्रशासन जुर्माना वसूल रहा है. उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के बाद भी बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर ट्रकों पर ओवरलोडिंग जारी है.
ओवरलोडिंग बालू लदे ट्रकों के परिचालन से दर्जनों जगह पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी है. यादव मोड़ व सारिमपुर बार्डर एरिया से पुलिस की संलिप्तता से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों को उत्तरप्रदेश में प्रवेश कराया गया. एसडीओ अवधेश आनंद ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर चौसा-कोचस मार्ग पर ठोरा पुल के समीप चलाये गये अभियान में नौ ट्रकों को जब्त किया गया. ओवरलोडिंग के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.