डुमरांव (नगर) : सांड़ के जानलेवा हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मंगलवार को नगर के खिरौली गांव के दक्षिण दिशा में स्थित बगीचे में स्व. तिलंगी राय के पुत्र गिरधर राय (55) अपने पुत्र ललन राय के साथ सोये हुए थे.
लगभग नौ बजे सांड़ ने बगीचे में आकर गिरधर राय पर हमला बोल दिया. पास में सोये पुत्र ललन राय की नींद खुली, तो पिता के प्राण रक्षा के लिए चिल्लाने लगा. तब तक गिरधर राय काफी घायल हो चुके थे. सांड़ को भगा कर जब घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, तो अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मौत की खबर पाते ही खिरौली गांव तथा परिजनों में कोहराम मच गया. मौत की खबर सुन कर परिजनों का रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि उक्त सांड़ पहले भी गोरख राय, लोकनाथ प्रसाद सहित पांच लोगों को हमला कर घायल कर चुका है. इसके हमले से हुई मौत के बाद ग्रामीण सांड़ को लेकर काफी दहशत में हैं.