* फारेंसिक की टीम ने कार्यालय में की जांच
बक्सर : मुथुट फाइनेंस कंपनी में मंगलवार की दोपहर हुई 52 लाख रुपये लूट के मामले में दूसरे दिन बुधवार को भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अपराधियों का सुराग पाने के लिए फारेंसिक लेबोरेटरी की टीम ने बैंक में विभिन्न पहलुओं की जांच की और कई नमूने भी लिये.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की दोपहर टाटा सूमो सवार दर्जन भर अपराधी फाइनेंस कंपनी में घुस आये और 50 लाख मूल्य के आभूषण व 1.75 लाख रुपये नगद लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद पुलिस ने कंपनी के दफ्तर को सील कर दिया था. दफ्तर खोलने गये कर्मियों को टीम के आने तक बैंक में प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी गयी.
फॉरेंसिक लेबोरेटरी की टीम लगभग तीन घंटों तक एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के साथ एक -एक चीज की जांच की. कुरसी पर अपराधियों के जूते के निशान का प्रिंट लिया गया. बाद में कुरसी को सील कर लिया गया.
कार्यालय के शीशे पर मिले फिंगर प्रिंट का भी नमूना लिया गया. वैसे पुलिस का मनना है कि अपराधियों का शीघ्र सुराग पा लिया जायेगा.