* बीएल ओ की बैठक में लिये गये कई निर्णय
* बीएलओ पंजी को किया गया अद्यतन
केसठ(बक्सर) : प्रखंड मुख्यालय के परिसर में बुधवार को क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सियाराम पासवान ने की. बैठक में बीएलओ पंजी को अद्यतन किया गया.
पंजी के कॉलम नौ में मतदाता का मोबाइल नंबर भरने, कॉलम 10 में मतदाता कितने दिन से रहते हैं, इसकी जानकारी लेने, कॉलम 11 में विलोपन युक्त मतदाताओं की पहचान करने, कॉलम 12 में मतदाता का हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराने समेत कई आवश्यक निर्देश बीएलओ को दिया गया.
कतिकनार के बीएलओ क्रमांक 141 कामता प्रसाद सिंह के स्थान पर राकेश कुमार सिंह मध्य विद्यालय किरनी को नियुक्त किया गया. बैठक में अजय विक्रांत, अनिल मेहता, अखिलेश कुमार , सुनिल कुमार , ददन यादव, विनोद सिंह, योगेश सिंह समेत कई बी एल ओ मौजूद थे.