डुमरांव : केसठ की बीइओ ललिता कुमारी को पटना से आयी निगरानी की टीम ने गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र स्थित उनके कार्यालय से पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.
सारण जिले की निवासी बीइओ प्रखंड साधनसेवी लक्ष्मण प्रसाद के बकाया वेतन एवं एरियर की निकासी के एवज में पांच हजार रुपये घूस ले रही थी. निगरानी की टीम का नेतृत्व कर रहे एसएसपी महाराज कनिष्क कुमार सिंह ने बीइओ से कई बिंदुओं पर पूछताछ की. निगरानी की टीम बीइओ को पटना ले गयी है.
प्रखंड साधनसेवी के बकाया वेतन एवं एरियर की निकासी के लिए बीइओ ने पांच हजार रुपये की मांग की थी. प्रखंड साधनसेवी ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी. विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मामले की गंभीरता से छानबीन की. निगरानी टीम ने जांच के दौरान मामले को सही पाया. गुरुवार को निगरानी टीम ने बीइओ कार्यालय पहुंच कर कार्रवाई के लिए जाल बिछाया.
टीम के सदस्य महिला पुलिस के साथ सादे लिबास में पहुंचे. बीइओ प्रखंड साधनसेवी से पांच हजार रुपये घूस ले रही थी, तभी टीम ने दबोच लिया. पटना की निगरानी टीम में पुलिस निरीक्षक योगेंद्र पासवान, अमरनाथ सिंह, जयप्रकाश पाठक व इंद्रजीत सिंह समेत अन्य शामिल थे.
वहीं निगरानी विभाग के अधिकारी ने बताया कि पटना पहुंचने के बाद पूछताछ की जायेगी, तब आगे की कार्रवाई होगी.