बक्सर : कई दिनों से भीषण गरमी झेल रहे लोगों को रविवार को बारिश की फुहारों ने राहत दिलायी. रविवार की दोपहर हुई बारिश से तपती धरती को नमी मिली. बारिश होने के बाद किसानों ने भी खेतों की ओर रूख किया. अभी गांव में धान का बीज डालने का काम चल रहा है. सुबह से आसमान में बादल उमड़ घुमड़ रहे थे. झुलसा देनेवाली गरमी से परेशान लोगों की निगाहें आसमान की ओर लगी हुई थी. दोपहर के वक्त बूंदाबांदी शुरू होने से लोगों को राहत मिली.
कई लोगों ने बारिश में भीग कर मौसम का आनंद लिया. वहीं कई लोग बरामदे में बैठ इस दौरान ठंडी हवा के झोकों का भी खूब आनंद लिया. बारिश के बाद इस भीषण गरमी से लोगों को राहत मिली.