बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड से होकर गुजरने वाली हमसफर एक्सप्रेस पर मंगलवार की देर शाम शरारती तत्वों ने बक्सर-चौसा स्टेशन के बीच पथराव कर दिया, जिसमें एक एसी का कांच टूट गया. यात्रियों ने इसकी सूचना स्कॉर्ट पार्टी को दी. सूचना मिलते ही स्कॉर्ट पार्टी ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवानों ने जांच करना शुरू कर दी.
Advertisement
शरारती तत्वों ने हमसफर एक्सप्रेस पर किया पथराव
बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड से होकर गुजरने वाली हमसफर एक्सप्रेस पर मंगलवार की देर शाम शरारती तत्वों ने बक्सर-चौसा स्टेशन के बीच पथराव कर दिया, जिसमें एक एसी का कांच टूट गया. यात्रियों ने इसकी सूचना स्कॉर्ट पार्टी को दी. सूचना मिलते ही स्कॉर्ट पार्टी ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. सूचना […]
बताया जाता है कि मधुपुर से चलकर आनंद विहार को जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस मंगलवार की देर शाम जैसे ही बक्सर स्टेशन से आगे बढ़ी. तभी शरारती तत्वों ने एसी बोगी पर पथराव कर दिया, जिसमें एक कांच टूट गया. वहीं ट्रेन पर पथराव होता देखकर यात्री सहम गये. किसी तरह यात्रियों ने सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचायी. इसके बाद यात्रियों ने इसकी सूचना स्कॉर्ट पार्टी को दी. सूचना मिलते ही स्कॉर्ट पार्टी ने इसकी सूचना कंट्रोल को दिया.
सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच किया. लेकिन जवानों को कुछ नहीं मिला. जवानों ने कई लोगों से पूछताछ भी किया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एसकेएस राठौर ने बताया कि शरारती तत्वों ने पथराव किया है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement