बक्सर : गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मनेगा. मुख्य समारोह किला मैदान में आयोजित किया जायेगा. जिले के प्रभारी मंत्री मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन करेंगे.
Advertisement
गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर
बक्सर : गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मनेगा. मुख्य समारोह किला मैदान में आयोजित किया जायेगा. जिले के प्रभारी मंत्री मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन करेंगे. इस अवसर पर प्रशासन बनाम नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. वहीं सुबह सरकारी व अर्द्ध […]
इस अवसर पर प्रशासन बनाम नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. वहीं सुबह सरकारी व अर्द्ध सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. जबकि संध्या समय में नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. वहीं दूसरी ओर नगर भवन में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के चयन का काम किया गया.
इस मौके पर एमपी उच्च विद्यालय बक्सर, आदर्श उच्च विद्यालय चौसा, सरस्वती शिशु मंदिर बक्सर, आदर्श बाल विद्यालय समिति बक्सर, आदर्श बाल विद्यालय बक्सर, एसपी विद्यालय मंदिर बक्सर, प्लस टू उच्च विद्यालय चिलहरी, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बक्सर, इंदिरा उच्च विद्यालय बक्सर, प्रागेसिव इंटरनेशनल स्कूल बक्सर, बक्सर कलाकार संघ, फैशन डांस एकेडमी बक्सर, लक्ष्य डांस एकेडमी के बच्चे शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement