बक्सर : प्रथम चरण के तहत बक्सर और इटाढ़ी प्रखंड में सोमवार को पैक्स अध्यक्ष व सदस्य के विभिन्न पदों के लिये वोट डाला जायेगा. जिसे लेकर सभी प्रशासिनक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बक्सर में 38 और इटाढ़ी के 51 बूथों पर मतदान होगा.
Advertisement
बक्सर व इटाढ़ी में 39 पैक्स पर वोटिंग आज
बक्सर : प्रथम चरण के तहत बक्सर और इटाढ़ी प्रखंड में सोमवार को पैक्स अध्यक्ष व सदस्य के विभिन्न पदों के लिये वोट डाला जायेगा. जिसे लेकर सभी प्रशासिनक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बक्सर में 38 और इटाढ़ी के 51 बूथों पर मतदान होगा. रविवार को बक्सर प्रखंड केंद्र और इटाढ़ी केंद्रों पर […]
रविवार को बक्सर प्रखंड केंद्र और इटाढ़ी केंद्रों पर चुनाव कर्मी चुनाव संबंधित कामों में व्यवस्थ दिखे. वहीं, विभिन्न बूथों के लिए मतदान पेटी के साथ चुनाव कर्मी रवाना हुए. सभी बूथों के लिए पीठासीन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है.
बक्सर में 22 हजार 382 मतदाता 39 पैक्स अध्यक्षों एवं 47 समिति सदस्यों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो जायेगा और संध्या तीन बजे तक चलेगा. इस दौरान बूथों पर प्रसाशन की पूरी टीम मौजूद रहेगी. जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. चुनाव की पूरी प्रक्रिया पर प्रशासन की नजर रहेगी.
अध्यक्ष के लिए रहेगा लाल बैलेट पेपर
निर्वाचन विभाग ने अध्यक्ष और सदस्यों के लिए पांच रंग का बैलेट पेपर रखा गया है. लाल रंग के बैलेट पेपर पर अध्यक्ष के लिए. प्रबंधन समिति सदस्य एससी/एसटी एक महिला और एक पुरुष के लिए नीला बैलेट पेपर. ईबीसी एक महिला/एक पुरुष के लिए काला. बीसी महिला और पुरुष के लिए हरा और सामान्य के लिए दो महिला और पुरुष के लिए नारंगी बैलेट पेपर से मतदान कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement