27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई : पुलिस सभी हथियारों का लाइसेंस करेगी रद्द

पुलिस ने दोनों के घर से कुल सात हथियार बरामद किया है. जिसमें दो हथियारों का लाइसेंस का सत्यान किया जा चुका है. जिसमें एक हथियार तारा सिंह के नाम पर है तो दूसरा ऋषिदेव राय (सारंधर राय) के नाम पर है. बाकी बचे हथियारों का पुलिस सत्यान करा रही है. वहीं पुलिस ने एक […]

पुलिस ने दोनों के घर से कुल सात हथियार बरामद किया है. जिसमें दो हथियारों का लाइसेंस का सत्यान किया जा चुका है. जिसमें एक हथियार तारा सिंह के नाम पर है तो दूसरा ऋषिदेव राय (सारंधर राय) के नाम पर है. बाकी बचे हथियारों का पुलिस सत्यान करा रही है. वहीं पुलिस ने एक अवैध पिस्टल भी बरामद किया है.

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि दो हथियारों के लाइसेंस का सत्यापन कराया गया है. एक पिस्टल अवैध है. बाकी बचे हथियारों का लाइसेंस सत्यापन कराया जा रहा है. जिसके नाम पर भी लाइसेंस होगा.
पुलिस उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगी. उन्होंने बताया कि सभी हथियारों का लाइसेंस सत्यापन कराने के बाद सभी को लाइसेंसों को रद्द करने के लिए विभाग को भेजा जायेगा. सभी लोगों ने हथियारों का गलत इस्तेमाल किया है. कोईपुरवा में गोलीबारी की घटना को लेकर बक्सर पुलिस भी सहम गयी थी.
घटना के बाद पुलिस किसी के घर के अंदर घुसने से डर रही थी. जैसे ही घटना की सूचना बक्सर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को मिली. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के घर में घुसकर सात हथियार सहित 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कई कारतूस की भी बरामदगी कर ली है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के कार्रवाई से शहर में तरह-तहर के चर्चें चल रहे हैं. लोगों ने बताया कि दोनों दबंग हैं.
लेकिन एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने हिम्मत दिखाकर उनके घरों में घुसकर हथियार सहित सभी को गिरफ्तार करना एक बड़ी सफलता है. पहली बार दोनों के घरों में घुसकर पुलिस ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में इसी तरह घटना हुई थी, लेकिन एक भी पुलिस वालों ने दोनों के घरों में घुसने की हिम्मत नहीं थी. जो आज एसपी ने किया है. वह शायद अब कोई करेंगा. एसपी के कार्रवाई से पुलिस वालों का भी मनोबल बढ़ गया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें