27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें दिन भी जारी रहा अनशन अनशनकारियों की स्थिति बिगड़ी

मंसूरचक : अंचल कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में पांचवें दिन भी अनशन पर गणतौल पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी स्व गंगा पासवान का पुत्र राजकुमार पासवान डटा हुआ है. रविवार के दिन के 12 बजे के बाद अनशनकारी के स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़नी शुरू हो चुकी है. सूचना मिलने के बाद […]

मंसूरचक : अंचल कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में पांचवें दिन भी अनशन पर गणतौल पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी स्व गंगा पासवान का पुत्र राजकुमार पासवान डटा हुआ है. रविवार के दिन के 12 बजे के बाद अनशनकारी के स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़नी शुरू हो चुकी है.

सूचना मिलने के बाद भी अब तक कोई मेडिकल टीम स्वास्थ्य की जांच करने नहीं पहुंची है. पीड़ित ने लड़खड़ाते हुए कहा कि जान जाये या रहे उसकी परवाह नहीं है. जब तक न्याय नहीं मिलेगी, अनशन पर बैठे रहेंगे. पीड़ित ने कहा कि तौजी संख्या 3671, थाना संख्या 247, खाता संख्या 73 की जमीन का मापी करवा कर सीमांकन करवाने की मांग गत माह से ही करते आ रहे हैं.
बावजूद नहीं हुई. अंचल अधिकारी सच्चाई को ताक पर रखकर मनमानी तरीके से हमारी जमीन पर दूसरे लोग को कब्जा दिलवाने में सहयोग किया है, जो नियम कानून के विरुद्ध हैं. नरेश राम, गीता देवी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, पूर्व मुखिया रजि आलम उर्फराजू सहित अन्य ने शीघ्र ही पीड़ित की समस्या का समाधान करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें