24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौसा-मोहनियां हाइवे पर परिचालन बंद

बक्सर/चौसा : गंगा व कर्मनाशा में आयी बाढ़ से प्रखंड के आधा दर्जन दर्जन गांव के लोग प्रभावित हो गये हैं. बाढ़ से सबसे ज्यादा परेशानी बनारपुर गांव के लोगों को है, जहां पर करीब दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन द्वारा राहत सामग्रियों की व्यवस्था करायी […]

बक्सर/चौसा : गंगा व कर्मनाशा में आयी बाढ़ से प्रखंड के आधा दर्जन दर्जन गांव के लोग प्रभावित हो गये हैं. बाढ़ से सबसे ज्यादा परेशानी बनारपुर गांव के लोगों को है, जहां पर करीब दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन द्वारा राहत सामग्रियों की व्यवस्था करायी जा रही है. लगातार पानी बढ़ने से चौसा-मोहनियां मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बुधवार की शाम से बंद हो गया. वहीं गुरुवार को चौसा-कोचस मुख्यमार्ग पर अखौरीपुर गोला के पास सड़क से एक फुट नीचे पानी बहने लगा है.
अगर इसी रफ्तार से पानी बढ़ता रहा तो उक्त मार्ग पर भी पानी बहने लगेगा. चौसा थर्मल पावर प्लांट के लिए अधिग्रहण की गयी एक तिहाई भूमि भी बाढ़ के पानी से डूब चुकी है. क्षेत्र में बाढ़ आने से सबसे ज्यादा परेशानी मवेशियों को हो रही है. पशुओं का चारा बाढ़ के पानी डूबने से पशुपालक मवेशियों को गांवों से बाहर निकाल सुरक्षित जगहों पर ले जाने लगे हैं.
एमसी कॉलेज का पूरा ग्राउंड बाढ़ के पानी से भर गया है. म.वि. गोला में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. इधर चौसा व नरबतपुर गांवों का उत्तरी इलाका पानी से लबालब है. चौसा पंचायत सरकार भवन पानी से तीन तरफ से घिर चुका है. सीओ नवलकांत ने बताया कि फिलहाल बनारपुर गांव के कुछ परिवार प्रभावित हैं, जिनकों म.वि.बनारपुर में खुले रिलीफ कैंप में आने को कहा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें