36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब स्लम में उपलब्ध होंगी चिकित्सकीय सुविधाएं

बक्सर : सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी स्लम में रहने वाले लोगों को अब उनके क्षेत्र में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. ऐसा देखा गया है कि गरीब एवं वंचित समूह के लोगों को जब तक गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं नहीं आती तब तक वे किसी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए नहीं जाते हैं. इसे […]

बक्सर : सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी स्लम में रहने वाले लोगों को अब उनके क्षेत्र में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. ऐसा देखा गया है कि गरीब एवं वंचित समूह के लोगों को जब तक गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं नहीं आती तब तक वे किसी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए नहीं जाते हैं.

इसे ध्यान में रखते हुए जिले के प्रत्येक प्रखंड के एक बड़े राजस्व गांव एवं शहरी स्लम के दो बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार ने बक्सर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है.
विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे मौजूद
पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर में सामान्य चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं पारा चिकित्सक कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही शिविर में आने वाले व्यक्तियों को इलाज के पश्चात निःशुल्क दवा भी दी जायेगी. इसके लिए जरूरी दवाओं की उपलब्धता भी शिविर में की जायेगी.
निःशुल्क जांच की होगी सुविधा
शिविर में आने वाले लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जायेगी. इसके लिए शिविर में ओपीडी की सेवाएं, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, प्रसव पूर्व जांच, नेत्र जांच, मधुमेह की जांच, हीमोग्लोबिन की जांच एवं नियमित टीकाकरण की भी व्यवस्था उपलब्ध होगी.
जरूरी उपकरण भी होगा उपलब्ध
स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर में जरूरी उपकरण भी उपलब्ध होंगे. इसके लिए सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जिसमें बीपी मशीन, स्टेथोस्कोप, वेइंग मशीन, मधुमेह जांच की मशीन, खून जांच की मशीन एवं अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे.
लोगों को जागरूक करेंगी आशा
स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए आशा कार्य करेंगी. इसके लिए आशा अपने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी देंगी एवं अधिक से अधिक लोगों को इसके विषय में जागरूक करेंगी.
विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा होगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
प्रखंडों एवं शहरी स्लम में की जायेगी नि:शुल्क जांच
आशा को दी जायेगी जागरूकता की जिम्मेदारी
रेफर के लिए एंबुलेंस सुविधा
शिविर में गंभीर रोगियों के रेफरल की भी सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए प्रत्येक शिविर में एंबुलेंस उपलब्ध कराये जाएंगे. जांच के बाद यदि किसी में स्वास्थ्य गंभीरता मिलती है तब उसे एंबुलेंस के जरिये अस्पताल भी पहुंचाया जायेगा.
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की भी सुविधा का ख़्याल रखा जायेगा. इसके लिए सुरक्षित स्थान का चयन, मरीजों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी, पीने का शुद्ध जल एवं अत्यधिक भीड़ होने पर भीड़ प्रबंधन की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें