28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के घर के किसी एक व्यक्ति को मिले नौकरी

चौसा : थर्मल पावर प्लांट चौसा के लिए अधिग्रहण की गयी भूमि से प्रभावित किसान एवं मजदूर संघर्ष समिति के तत्वावधान में बनारपुर खेल मैदान पर बुधवार को छह सूत्री मांग को लेकर प्रभावित किसान व मजदूरों की बैठक आयोजित की गयी. समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया संजय राय उर्फ गुड्डू राय की अध्यक्षता में […]

चौसा : थर्मल पावर प्लांट चौसा के लिए अधिग्रहण की गयी भूमि से प्रभावित किसान एवं मजदूर संघर्ष समिति के तत्वावधान में बनारपुर खेल मैदान पर बुधवार को छह सूत्री मांग को लेकर प्रभावित किसान व मजदूरों की बैठक आयोजित की गयी.

समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया संजय राय उर्फ गुड्डू राय की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में उपस्थित किसान व मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि जबतक हमारी छह सूत्री मांगे मान नहीं ली जाती तब तक अधिग्रहण की जमीन पर कोई काम नहीं होने दिया जायेगा. किसानों ने कहा कि जब तक हम प्रभावित किसान व मजदूरों की उक्त मांगों को कंपनी के द्वारा आरएनआर पॉलिसी में शामिल कर उसे मान्यता नहीं दे दिया जाता.
तब तक अधिग्रहण की गयी भूमि पर निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा. संजय राय ने बताया उक्त किसानों व मजदूरों के मांग पत्र बक्सर जिलाधिकारी को शुक्रवार को भी दी जायेगी और जिला पदाधिकारी द्वारा अगर एक सप्ताह में किसानों की मांगों को नहीं माना गया तो अगले सप्ताह से प्रभावित किसान व मजदूरों को निर्माण कार्य ठप कराने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
ये है प्रभावित किसान व मजदूरों की लंबित मांगे: चौसा थर्मल पावर प्लांट के लिए जितने भी भूस्वामियों की भूमि सरकार द्वारा अधिग्रहण किया गया है उनके घर से एक व्यक्ति को कंपनी के मार्फत स्थायी रोजगार देने की लिखित गारंटी, ग्रुप सी व डी की सभी बहाली में प्रभावित किसान के परिवार के सदस्यों को लेने, जिन परिवार के सदस्यों की नौकरी नहीं होती उन्हें आजीवन पेंशन की व्यवस्था करने,प्रभावित गांवों को आजीवन मुफ्त बिजली, प्रोजेक्ट के निर्माण से संचालन तक सभी कामगारों की पूर्ति प्रभावित गांवों के श्रमिकों से करने आदि मांगों को लेकर पिछले साल से लड़ाई चल रही है.
जिसमें किसानों का कहना है कि जब तक कंपनी के आरएनआर पॉलिसी में उक्त मांगों को मान्यता नहीं दी जाती और कंपनी के सक्षम अधिकारियों द्वारा जब तक उक्त मांगों को पूरा करने की लिखित गारंटी नहीं दी जाती तब तक पावर प्लांट के लिए किसानों की अधिग्रहित भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा. बैठक में गौरीशंकर श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, वकील सिंह, विनोद राय, नंदलाल सिंह, ललन चौहान सैकड़ों किसान व मजदूर उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें