बक्सर : ब्रह्मपुर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक कार से दस कार्टन शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस को देखते ही एक तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. साथ ही तस्कर से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर भी छापेमारी कर रही है.
Advertisement
कार से 10 कार्टन शराब के साथ एक गिरफ्तार
बक्सर : ब्रह्मपुर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक कार से दस कार्टन शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस को देखते ही एक तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. साथ ही तस्कर से पूछताछ कर उनकी […]
गिरफ्तार तस्कर भोजपुर जिले के अगिआव थाना क्षेत्र के लहठान गांव का रहने वाला सुजीत कुमार महतो बताया जाता है. ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार की रात गुप्त सूचना मिली आरा के दो तस्कर शराब खरीदने के लिए सपही गांव आ रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने सपही गांव के समीप जाल बिछाया.
जहां सपही गांव से एक कार को आते ही देखा और रोका. पुलिस को देखते ही एक युवक कार से कूदकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने एक तस्कर सुजीत कुमार को पकड़ लिया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार से सात कार्टन शराब की बरामदगी हुई. पुलिस ने जब सुजीत कुमार से पूछताछ की तो सुजीत ने पुलिस को बताया कि वह सपही गांव के रहने वाले गोलू कुमार और संतोष कुमार के घर से शराब खरीदकर अपने गांव आरा ले जा रहे हैं.
उसके साथ एक उसका साथी भूलू कुमार पुलिस को देखते ही भाग गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने जब संतोष कुमार और गोलू कुमार के घर छापेमारी की तो घर के पीछे से तीन कार्टन शराब बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement