केसठ : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पीएचसी केसठ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भोला चौधरी ने बुधवार को बच्चों को दवा खिला कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया. इस दौरान फाइलेरिया रोग के लक्षण, रोग होने के कारण, मच्छरों की रोकथाम, फाइलेरिया से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इसके साथ ही लोगों को दवा भी खिलायी गयी.
Advertisement
गंदगी के कारण जन्म लेती हैं विभिन्न प्रकार की बीमारियां : डॉ भोला चौधरी
केसठ : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पीएचसी केसठ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भोला चौधरी ने बुधवार को बच्चों को दवा खिला कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया. इस दौरान फाइलेरिया रोग के लक्षण, रोग होने के कारण, मच्छरों की रोकथाम, फाइलेरिया से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इसके साथ ही लोगों […]
चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि जाड़ा के साथ तेज बुखार आना, हाथ पैर की नसों का फूलना, दर्द का होना, हाथ पैर, अंडकोष व स्तन आदि में सूजन आना और पेशाब में सफेदी आना फाइलेरिया रोग के लक्षण हैं. इससे काम करने और चलने में परेशानी होती है. साथ ही अंग की कार्यक्षमता कम हो जाती है.
फाइलेरिया फैलाने वाले मच्छर घरों के आसपास नालियों, गड्ढों एवं घरों के अंदर गंदे रुके पानी में पनपते हैं. इसलिए घर के आसपास गंदा पानी एकत्रित नहीं होने दें. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को डीईसी और एल्बेंडाजोल की खुराक खानी है. गर्भवती महिलाओं व गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा नहीं खानी है. यह अभियान 20 अगस्त तक चलेगा. मौके पर पप्पू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement