बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चांदूडिहरा गांव के समीप शिक्षक की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. कोर्ट से आदेश मिलते ही इटाढ़ी थाने की पुलिस ने मंगलवार को शिक्षक हत्याकांड में फरार चल रहे अपराधियों की घर की कुर्की की.
Advertisement
शिक्षक हत्याकांड के आरोपितों की संपत्ति जब्त
बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चांदूडिहरा गांव के समीप शिक्षक की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. कोर्ट से आदेश मिलते ही इटाढ़ी थाने […]
जहां पुलिस ने आरोपित कुंजन गिरी, प्रिंस गिरी, राधेश्याम गिरी, शिवदानी गिरी, जयप्रकाश सिंह, विकास सिंह, भोलू गिरी की संपत्ति को जब्त किया. इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि कोर्ट ने फरार चल रहे सभी आरोपितों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया.
मंगलवार को शिवदानी गिरी और कुंजन गिरी समेत सभी आरोपितों की संपत्ति जब्त किया गया. सभी के खिलाफ कोर्ट से पहले ही वारंट जारी हुआ था, लेकिन सभी आरोपित फरार चल रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बता दें कि 19 जुलाई को शिक्षक सतेंद्र कुमार कैथना स्कूल के पास बस पर दूध देने के लिए अपने गांव से आते थे.
दूध देने के बाद वह अपने गांव जा रहे थे. इसी बीच चांदूडिहरा गांव के रहने वाले शिवदानी गिरी के पुत्र कुंजन गिरी और उसका एक साथी ने चांदू डिहरा नहर पुल के पास रोक लिया. इसके बाद दोनों ने शिक्षक सतेंद्र कुमार के साथ मारपीट की. इसके बाद कुंजन गिरी ने पिस्टल निकालकर सतेंद्र कुमार पर गोली चला दी.
जिसमें वह बच गया और अपनी जान बचाने के लिए चाट में कूद गया, लेकिन पानी गहरा होने के चलते वह भाग नहीं पाया. इसके बाद फिर कुंजन गिरी ने सतेंद्र के सिर में गोली मार दी. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक से भागने में सफल रहे.
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये और कैथना-जमुआव मुख्य सड़क को जाम कर दिया. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एसडीपीओ सतीश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुट गये. करीब दो घंटे के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
वहीं जब एसपी ने मामले की जांच करायी तो पता चला कि तत्कालीन इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने इस मामले में लापरवाही बरती है. एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार और एक जवान को निलंबित कर दिया था.
अपराधियों के घर की हुई कुर्की, गिरफ्तारी को लेकर चल रही छापेमारी
एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष और एक जवान को कर दिया था निलंबित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement