बक्सर कोर्ट : बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने का काम मंगलवार से शुरू हो गया. पहले ही दिन कुल 19 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए अपना पर्चा भरा. इनमें छह-छह प्रत्याशियों ने अध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिए पर्चा भरा. वहीं तीन ने संयुक्त सचिव, दो ने उपाध्यक्ष और एक-एक प्रत्याशी ने सहायक सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया.
Advertisement
बार चुनाव : पहले ही दिन 19 लोगों ने दाखिल किया नामांकन पर्चा
बक्सर कोर्ट : बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने का काम मंगलवार से शुरू हो गया. पहले ही दिन कुल 19 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए अपना पर्चा भरा. इनमें छह-छह प्रत्याशियों ने अध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिए पर्चा भरा. वहीं तीन ने संयुक्त सचिव, दो ने उपाध्यक्ष और एक-एक […]
पर्चा भरने के लिए सुबह से ही न्यायालय परिसर में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष पहुंच नामांकन दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिए शिवप्रकाश नारायण उर्फ शिवजी राय, सूबेदार पांडे, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, विजय नारायण मिश्रा, रामकृष्ण चौबे एवं रघुनाथ प्रसाद केसरी ने नामांकन दाखिल किया.
महासचिव के लिए रवींद्र कुमार सिन्हा रवि, दिवाकर मिश्र, रवींद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार पांडे उर्फ बबलू पांडे एवं अशोक कुमार राय ने नामांकन दाखिल किया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए दिग्विजय कुमार, सहायक सचिव के लिए जितेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष के लिए रामाश्रय सिंह एवं अजय कुमार तिवारी तथा संयुक्त सचिव के लिए असीम कुमार, अजय कुमार सिंह एवं संतोष कुमार राय ने पर्चा भरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement