बक्सर : शहर के चीनी मिल इलाके में अपराधियों ने हथियार के बल पर एक अधिवक्ता से मारपीट कर सोने की चेन और 5700 रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी.
Advertisement
वकील से 5700 रुपये व सोने की चेन लूटी
बक्सर : शहर के चीनी मिल इलाके में अपराधियों ने हथियार के बल पर एक अधिवक्ता से मारपीट कर सोने की चेन और 5700 रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट […]
बताया जाता है कि शहर के पांडेयपट्टी के रहने वाले कार्तिक कुमार मंगलवार की शाम अपने ससुराल सोहनीपट्टी गये थे. वहां से कार्तिक रात करीब दस बजे अपने घर पैदल लौट रहे थे. इसी बीच चीनी मिल में तीन बाइकों पर सवार अपराधी गतनारायण चौधरी, राकेश कुमार, सचिन पटेल, राकेश कुमार ने रोक लिया. इसके बाद राकेश चौधरी ने हथियार दिखाया और कार्तिक कुमार के सर पर हथियार से वार कर दिया, जिसमें कार्तिक कुमार जख्मी हो गया.
इसके बाद सभी अपराधियों ने पॉकेट में रखे 5700 रुपये और सोने की चेन लूट ली. अपने को लुटता देख कार्तिक ने चिल्लाना शुरू किया. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे. लोगों की भीड़ देखकर सभी अपराधी भागने में सफल रहे. इसके बाद अधिवक्ता ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी. वहीं पीड़ित अधिवक्ता कार्तिक कुमार के बयान पर जगतनारायण चौधरी, राकेश कुमार चौधरी, सचिन पटेल और राकेश कुमार समेत आधा दर्जन अपराधियों के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. नगर थाना प्रभारी असलम शेर अंसारी ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुई है. मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि हकीकत क्या है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement