राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में रविवार की दोपहर हुई अगलगी में आठ किसानों का खलिहान में रखा गेहूं का बोझा जल कर राख हो गया. वहीं अगलगी में झुलसने से एक बाछी की मौत हो गयी. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
ग्रामीणों ने बताया कि हार्वेस्टर से खेत की कटाई के बाद बचे हुए गेहूं के सूखे डंठलों में ग्रामीणों ने आग लगा दी थी. तेज हवा के कारण आग की चिनगारी गांव के समीप खलिहान में रखे बोझे तक पहुंच गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अगलगी में विरेंद्र राम, राजेंद्र पाल, विपिन खरवार, बबलू खरवार, गुड्ड कुम्हार, रामसुंदर राय, सुकर कुम्हार व बृजबिहारी खरवार का अनाज जल कर राख हो गया. सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. अगलगी में पचास हजार रुपये मूल्य के अनाज की क्षति का अनुमान है.
* फसल जलाने में दो पर प्राथमिकी
डुमरांव (नगर) : नया भोजपुर ओपी के नवाडेरा गांव में रविवार को पूर्व दुश्मनी के कारण नामजद लोगों ने खेत में आग लगा कर फसल जला दी. पुलिस के अनुसार, आरा-बक्सर मार्ग पर स्थित नावाडेरा गांव निवासी प्रेमचंद गोड़ ने मालगुजारी पर खेत लेकर फसल लगाया था. पुरानी दुश्मनी के कारण नामजद लोगों ने किसान के खेत में आग लगा दी.
इससे फसल जल कर राख हो गयी. पीड़ित किसान के बयान पर पुलिस ने नया भोजपुर ओपी में दो लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. इस मामले में अब तक गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
* झोंपड़ी में लगी आग
ब्रह्मपुर (बक्सर) : थाना क्षेत्र के कोइरटोला में शिव बिहारी महतो की झोंपड़ी में रविवार को आग लगने से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका.