बक्सर : नगर के रामरेखा घाट स्थित पुराना विवाह मंडप में गंगा आरती सेवा ट्रस्ट द्वारा विशेष गंगा आरती का आयोजन 15वें स्थापना दिवस व एकादशी को किया गया. जिसमें नगर के हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. महाआरती से पूर्व 15वीं वर्षगांठ पर विशेष गंगा पूजन व भव्य महाआरती का आयोजन किया गया.
Advertisement
गंगा आरती में बही आस्था की बयार
बक्सर : नगर के रामरेखा घाट स्थित पुराना विवाह मंडप में गंगा आरती सेवा ट्रस्ट द्वारा विशेष गंगा आरती का आयोजन 15वें स्थापना दिवस व एकादशी को किया गया. जिसमें नगर के हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. महाआरती से पूर्व 15वीं वर्षगांठ पर विशेष गंगा पूजन व भव्य महाआरती का […]
गंगा का पूजन अतिथियों एवं विशिष्टजनों ने षोडशोपचार पूजन किया गया. इसके बाद गुगुल आरती, छोटी आरती के बाद महाआरती की गयी. इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभंजन भारद्वाज ने कहा कि आज के दिन गंगा पूजन से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है.
गंगा आरती सेवा ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2005 में की गयी थी. तब से अब तक प्रतिदिन आरती के साथ विशिष्ट तिथियों को ट्रस्ट द्वारा विशेष महाआरती भी किया जाता है. ज्ञात हो कि चैत्र शुक्ल एकादशी जिसे कामदा एकादशी के रूप में जाना जाता है.
इस दिन गंगा पूजन व आरती करने से लोगों की मनोवांछित फल प्राप्त होता है.मौके पर राम वचन पांडेय, परमहंस पांडेय, पप्पू राय, अमित उपाध्याय, अमित कुमार, अविनाश, अमरनाथ पांडेय, हेमंत तिवारी, नागेंद्रनाथ पांडेय, महेश्वर ओझा, शिव बहादुर पांडेय, रामेश्वर मिश्र, विनय कुमार पांडेय, अमरनाथ ओझा के अलावा नगर के हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु भक्त शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement