Advertisement
बदलते मौसम से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
बक्सर : मौसम का रूख बदलते ही तापमान ने भी अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हुई है.वहीं रात के भी पारा में 2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हुई है. मौसम विभाग का मानना है कि अगले एक सप्ताह के अंदर तापमान […]
बक्सर : मौसम का रूख बदलते ही तापमान ने भी अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हुई है.वहीं रात के भी पारा में 2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हुई है. मौसम विभाग का मानना है कि अगले एक सप्ताह के अंदर तापमान में बेतहाशा वृद्धि होगी. हालांकि बीच-बीच में मौसम में बदलाव भी होने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगले तीन-चार दिनों में दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस से पार जा सकता है. पारा में हो रही वृद्धि को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि मार्च माह में अधिक गर्म हो सकता है.
पिछले दो दिनों से रात के पारा में बढ़ोतरी होने से लोगों को गर्म का एहसास शुरू हो गया है. इस तरह से मार्च माह में पारा में बढ़ोतरी हो रही है.उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिछले पांच सालों में यह माह गर्म का महीना होगा.
आगामी 6 दिनों में बढ़ते तापमान को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि तापमान में बढ़ोतरी इसी तरह से रहा तो मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल जायेगा.शुक्रवार को जहां अधिकतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम पारा 14 डिग्री सेल्सियस रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement