डुमरांव (नगर) : आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन महिलाएं सहित पांच लोग घायल हो गय़े घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोरानसराय थाना अंतर्गत मोतिसाबाद गांव में घर की दीवार बनाने के विवाद में श्याम लाल बिंद तथा जवाहर बिंद में मारपीट हो गयी.
इसमें जवाहर बिंद सहित श्याम लाल, बिंद, मारकण्डेय बिंद, रजवंती कुमारी, कनीता कुमारी, सोनिया देवी की जम कर पिटायी कर दी गयी. इससे श्याम लाल बिंद, मारकण्डेय, रजवंती तथा कनिता का सिर फटने से लहूलुहान हो गय़े आस-पास के लोगों द्वारा घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया. इस आशय की प्राथमिकी कोरानसराय थाना में दर्ज करायी गयी है.