बक्सर :बिहार के बक्सर में राजपुर थाना क्षेत्र रघुनाथपुर गांव में सोमवार की शाम पतंग उड़ाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. जिसमें कई लोग जख्मी हो गये. वहीं दोनों तरफ से आठ-आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि जय प्रकाश राम के पुत्र और श्रीकेवल राम के पुत्र पतंग उड़ा रहे थे. इसी बीच पतंग उड़ाने को लेकर दोनों के पुत्रों में विवाद हो गया. जहां दोनों के पुत्रों में मारपीट शुरु हो गयी. इसी बीच दोनों के परिजनों को इसकी सूचना मिली. सूचना मिलते ही दोनों के परिजन लाठी-डंडे लेकर घटनास्थल पर पहुंच गये. इसके बाद दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना राजपुर थाना की पुलिस को दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस ने चार लोग को गिरफ्तार किया. जिसमें एक पक्ष के जय प्रकाश राम और ब्रज किशोर राम और दूसरे पक्ष के सोनू कुमार और सुनील को बताये जाते हैं. वहीं दोनों तरफ से आठ-आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गयी. राजपुर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पतंग उड़ाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.