बक्सर : केंद्र सरकार के रेल राज्यमंत्री डॉ मनोज सिन्हा ने दिलदार नगर स्टेशन पर करोड़ो रुपये की लागत से बने फुट ओवरब्रिज का विस्तार, आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुकिंग भवन समेत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए रेल राज्यमंत्री डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि 4 वर्षों में भारतीय रेल एक नये कलेवर में बदला है, जो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है. मोदी सरकार में रेलवे में पीछे की तुलना में एक लाख 48 हजार करोड़ निवेश किया है. जो कि पिछली सरकारों की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल उत्तर प्रदेश और बिहार में रेल विकास और यात्री सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. दोनों राज्यों में सरकार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है. दोनों राज्यों में सरकार विकास करने में जुटी है. वहीं, दिलदार नगर स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की क्षेत्रीय यात्रियों की मांग को ठुकराते हुए बक्सर से वाराणसी के बीच एक नई मेमू पैसेंजर ट्रेन तत्काल चलाने की घोषणा रेल राज्यमंत्री ने किया. इस घोषणा से लोगों ने जम कर उनका स्वागत किया. उसके बाद डॉ. मनोज कुमार सिन्हा स्पेशल ट्रेन से हाजीपुर जोन में कई योजनाओं का उद्घाटन करने के लिए रवाना हो गये. इस अवसर पर सहायक रेल महाप्रबंधक हाजीपुर जोन विद्याभूषण, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर रंजन प्रकाश ठाकुर, आरपीएफ सीनियर कमांडेंट चन्द्र मोहन मिश्रा, जीआरपी क्षेत्राधिकारी वीके श्रीवास्तव, स्थानीय स्टेशन प्रबंधक एनए खान आदि उपस्थित रहे.