28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की योजना बनाते दो गिरफ्तार

बक्सर : जीआरपी थाना की पुलिस ने चोरी की योजना बनाते दो युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी में प्रयोग होने वाली सामान को भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों के पास से ब्लेड के टुकड़े, पांच सिम कार्ड, फाइटर और चाबी का गुच्छा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से […]

बक्सर : जीआरपी थाना की पुलिस ने चोरी की योजना बनाते दो युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी में प्रयोग होने वाली सामान को भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों के पास से ब्लेड के टुकड़े, पांच सिम कार्ड, फाइटर और चाबी का गुच्छा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर लगी है. वहीं पुलिस दोनों की कुंडली खंगालने को लेकर जिले के सभी थानों से संपर्क कर रही है. पुलिस को शक है कि दोनों पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

दोनों गिरफ्तार युवक मुरार थाना क्षेत्र के गिरिधर बरांव गांव के अजय यादव और शहर के कोईपुरवा का रहने वाला राजू अंसारी बताये जाते हैं. जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार राय ने बताया कि गुरुवार की रात जीआरपी के जवान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ड्यूटी कर रहे थे. इस बीच पुलिस वालों ने देखा कि दो लोग अंधेर में बाते कर रहे हैं. पुलिस जब दोनों के पास गयी तो दोनों भागने लगे. पुलिस ने दोनों का पीछा कर पकड़ लिया. जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो दोनों के पास से ब्लेड का टुकड़ा,

पांच सिम कार्ड, चाबी का गुच्छा बरामद हुआ. वहीं पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने लायी और दोनों से पूछताछ कर अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. दोनों की कुंडली खंगालने के लिए जिले के सभी थानों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें