27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को बचाने में मां भी करेंट से झुलसी

राजपुर : थाना क्षेत्र के ईसापुर परसथुआ मुख्य मार्ग पर बसे दीनानाथ साह के घर के छत के बीचो-बीच से होकर गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कजरिया गांव रहने वाले ब्रम्हानंद दूबे की 45 वर्षीय पत्नी मीरा देवी और 9 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार गंभीर रूप से झुलस कर जख्मी हो […]

राजपुर : थाना क्षेत्र के ईसापुर परसथुआ मुख्य मार्ग पर बसे दीनानाथ साह के घर के छत के बीचो-बीच से होकर गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कजरिया गांव रहने वाले ब्रम्हानंद दूबे की 45 वर्षीय पत्नी मीरा देवी और 9 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार गंभीर रूप से झुलस कर जख्मी हो गये. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संगरॉव बाजार से लौटकर यह दोनों अपने गांव जा रहे थे. पानी पीने के लिए मां और बेटा दीनानाथ साह के घर के अंदर चापाकल पर चले गये. जहां से पानी पीने के बाद 9 वर्षीय ब्रजेश कौतूहल वश छत पर चढ़ गया, जिसपर उसकी मां ने छत पर जाने से मना किया, लेकिन बालक तेज गति से चढ़ा और धारा प्रवाहित हाईटेंशन की तार के संपर्क में आ गया. जिसे देख उसकी मां भी छुड़ाने के लिए गयी.

उसे भी बिजली की करेंट ने अपने चपेट में ले लिया. इसके बाद दोनों बेहोश होकर छत पर ही गिर गये. तभी अचानक हाईटेंशन तार टूटकर दो भागों में बंटकर खेत में गिर गया, जिसे देखते ही घर के बाहर मौजूद लोग तुरंत छत पर चढ़कर बेहोश पड़े मां बेटे को नीचे उतारकर आनन फानन में संगरॉव बाजार में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. मौके पर मौजूद मिथिलेश सिंह ने तुरंत इसकी सूचना बिजली विभाग को देकर विद्युत आपूर्ति सेवा बंद करा दी गयी, जिससे लगभग देर शाम तक विद्युत आपूर्ति सेवा बंद रही. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि संयोग था कि तार टूटकर खेत में गिर गया नहीं तो दोनों की मौत निश्चित थी़

ग्रामीणों ने कहा, बिजली विभाग की है लापरवाही
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण अनिल पांडेय , मिथिलेश सिंह ,सत्येंद्र राम सहित अन्य लोगों का कहना है कि इस तरह के हाईटेंशन तार कई जगहों पर झूल रहे हैं. इनके बगल में ही रामेश्वर सिंह के मकान के बगल से होकर गुजरता है, लेकिन विभाग द्वारा इसके बाद किसी भी प्रकार का सुरक्षा कवच भी नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर विभाग घरों के आस-पास कवरयुक्त तार अथवा किसी प्रकार का प्लास्टिक का सुरक्षा कवर लगा दिया जाता तो इस प्रकार के हादसों से बचा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें