बक्सर : पेट्रोल लेने के विवाद में पेट्रोल पंप संचालक गौरव उपाध्याय को अपराधियों ने गोली मारी थी, जिसमें एक अपराधी राहुल कुमार उर्फ नवमी पासवान को एक देसी पिस्टल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी पर आरा रेल थाने में आधा दर्ज लूट के मामले दर्ज हैं. उक्त बातें एसपी राकेश कुमार ने शनिवार को एसपी आफिस में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने बताया कि भोजपुर जिले के रहने वाला पिंटू यादव 14 अगस्त को रघुनाथपुर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल ले रहा था. पेट्रोल लेने के दौरान संचालक गौरव उपाध्याय के साथ विवाद हो गया. किसी तरह कर्मियों ने विवाद को शांत कराया.
इसके बाद पिंटू यादव ने पंप संचालक गौरव उपाध्याय को मारने की साजिश बनायी. इसके बाद दूसरे दिन यानि 15 अगस्त को पिंटू यादव ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रघुनाथपुर पेट्रोल पंप पहुंचा, जहां देखा कि पंप संचालक नहीं है. उसकी खोज करने लगा. इसी बीच रघुनाथपुर पीएचसी के समीप गौरव उपाध्याय मिला गया. सभी ने मिलकर गौरव उपाध्याय को पीटने लगे. गौरव को पीटता देख आसपास के जुटने लगे तो नवमी पासवान ने पिस्टल निकालकर गौरव उपाध्याय के पैर में गोली मार दी और भागने लगे. किसी तरह ग्रामीणों ने पीछा कर नवमी पासवान को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसी बीच पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से नवमी को बचाया और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसने डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने पिस्टल पीएचसी के पास झाड़ी में फेंक दिया है. साथ ही तीन कारतूस भी. जब पुलिस ने झाड़ी की तलाशी ली तो झाड़ी से 9 एमएम का देशी पिस्टल और 3 कारतूस की बरामदगी की गयी. उन्होंने बताया कि पिंटू यादव और उसके दो साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.