बक्सर : शहर के बुधनपुरवा मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर दो पट्टीदार आपस में भिड़ गये, जहां एक पट्टीदार ने धारदार हथियार से वार कर एक युवक को जख्मी कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से मामले को शांत कराया गया. बताया जाता है कि बुधनपुरवा मोहल्ले के रहनेवाले रजनीश कुमार सुबह में अपने परिवार के साथ घर पर बैठे थे. इसी बीच उनका पड़ोसी संजय कुमार मिश्रा, उपेंद्र कुमार मिश्रा, राजा कुमार, सोनू उर्फ पीयूष समेत कई लोग आ धमके. इसके बाद बिना किसी बात के ही गाली गलौज करने लगे. जब रजनीश ने इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने उनके साथ मारपीट की.
वहीं लोगों ने धारदार हथियार से रजनीश कुमार पर वार कर दिया, जिसमें वह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से मामले को शांत कराया. साथ ही रजनीश कुमार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बार पहले भी संजय कुमार ने रजनीश कुमार के साथ मारपीट की थी और फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. वहीं जख्मी रजनीश कुमार ने संजय मिश्रा समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.