बक्सर : एडीजी विधि-व्यवस्था आलोक राज ने कहा है कि सूबे के सभी रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल शीतगृह की व्यवस्था की जायेगी. रेलवे लाइनों पर गिरे शवों को उठाने के लिए बॉडी बैग व दूसरे संसाधन मुहैया कराये जायेंगे. गुरुवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में आयोजित होनेवाली एक उच्चस्तरीय बैठक में रेलवे स्टेशनों के समीप रेलवे अस्पताल बनाने व रेलवे स्टेशनों को एंबुलेंस से टैग करने से संबंधित प्रस्ताव रखें जायेंगे.
प्रस्ताव पर सरकार के स्तर से मंजूरी मिलने के बाद इस पर बड़े ही तेजी से कार्य शुरू कर दिये जायेंगे. रेल एडीजी के प्रभार में रह रहे आलोक राज ने कहा कि अब के बाद सूबे में रेल व जिला पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में एक क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) गठन किया जायेगा. टीम को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योजना है. यह क्यू आरटी किसी भी परिस्थितियों से निबटने के लिए 24 घंटे तैयार रहेगी.