28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में बाइक और भैंस नहीं मिलने पर विवाहिता को जिंदा जलाया,मौत

दो बार भाग कर अपने मायके आयी थी लीलावती बक्सर : दहेज में बाइक और भैंस नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या जिंदा जला कर दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका धनसोईं थाना के समहुता गांव के रहने वाले उपेंद्र कुमार की पत्नी […]

दो बार भाग कर अपने मायके आयी थी लीलावती
बक्सर : दहेज में बाइक और भैंस नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या जिंदा जला कर दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका धनसोईं थाना के समहुता गांव के रहने वाले उपेंद्र कुमार की पत्नी लीलावती देवी है.
मृतका के पिता के बयान पर पति और ससुर पर आग लगाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव के रहने वाले कन्हैया चौहान ने अपनी पुत्री लीलावती की शादी वर्ष 2015 में धनसोईं थाना के समहुता गांव के रहने वाले दुखंती चौहान के पुत्र उपेंद्र चौहान के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी.
शादी के कुछ दिन बाद ही लीलावती को दहेज बाइक और भैंस के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. साथ ही कई बार मारपीट भी की गयी, जिसमें वह दो बार समहुता से भागकर अपने गांव सरेंजा पहुंच गयी. इसके बाद कन्हैया ने अपनी पुत्री लीलावती को किसी तरह से समझाकर उसे समहुता पहुंचाया. इसके बाद वर्ष 2017 में लीलावती ने फोन कर पैसों की मांगी की, जिसके बाद कन्हैया चौहान ने पैसे भी जाकर पहुंचा दिये. इसके बाद भी दहेज के लिए लीलावती को प्रताड़ित किया जाने लगा.
रविवार की सुबह सूचना मिली कि आपकी लड़की को आग लगाकर हत्या कर दी गयी है. आप जल्दी से बक्सर के राधिका नर्सिंग होम पहुंच जाइए. देखा कि लीलावती के ससुर दुखंती चौहान वहां पर मौजूद हैं. जब मृतका के पिता कन्हैया चौहान नर्सिंग होम पहुंचे तो देखा कि लीलावती की मौत हो चुकी है. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.वहीं मृतका के पिता कन्हैया चौहान के बयान पर पति उपेंद्र कुमार और ससुर दुखंती कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता का फर्द बयान ले लिया गया है. मामला धनसोईँ थाना से संबंधित है.
पिता ने दहेज में बाइक और भैंस नहीं मिलने पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं धनसोईं थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. फर्द बयान आते ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें