Advertisement
बक्सर : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह, मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला प्रमाणपत्र
बक्सर : प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह सोमवार को शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में संपन्न हुआ. समारोह में बक्सर जिले के सीबीएसई और बिहार बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले 150 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. लगातार कई वर्षों से हो रहे इस […]
बक्सर : प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह सोमवार को शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में संपन्न हुआ. समारोह में बक्सर जिले के सीबीएसई और बिहार बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले 150 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया.
लगातार कई वर्षों से हो रहे इस सम्मान समारोह में जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों से मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर शामिल किये गये. समारोह का उद्घाटन बक्सर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, अनुमंडल अधिकारी केके उपाध्याय, एसडीपीओ सतीश कुमार, मेंटर्स एड्यूसर्व के प्रतिनिधि पंकज दुबे, हेरिटेज स्कूल के निदेशक प्रदीप चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
प्रतिभा सम्मान समारोह में दर्जनों स्कूलों के करीब पांच सौ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान ने मेधावी विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत व ईमानदारी से किये गये प्रयासों से सफलता अवश्य मिलती है.
उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपनी बेटियों की शिक्षा के प्रति गंभीर बनें. बेटियां अगर आगे की पढ़ाई के लिए बाहर जाना चाहती हों तो उन्हें भेजा जाना चाहिए. एसपी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि हमें मां की कद्र करनी चाहिए.
पहली गुरु मां ही होती है. एसपी ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि गलत संगत में फंसकर कुछ युवा अपराध जगत से नाता जोड़ लेते हैं, जिससे उनका भविष्य चौपट हो जाता है.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को यह तय कर लेना है कि उन्हें हिटलर बनना है या सुभाष चंद्र बोस. प्रतिभा सम्मान में अनुमंडलाधिकारी केके उपाध्याय ने कहा कि मेहनत के दम पर आखिरी मुकाम तक पहुंचा जा सकता है.
कार्यक्रम से पूर्व आगत अतिथियों का प्रभात खबर टीम ने बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर एनएसआईटी, जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा, मेडल स्पॉन्सर गोल आईआईटी-जी मेडिकल नेशन लीडिंग इंस्टीट्यूट, क्लैट पथ, मेंटर्स एड्यूसर्व के प्रतिनिधि पंकज दुबे, हेरिटेज स्कूल के निदेशक प्रदीप चौबे, स्मृति कॉलेज के निदेशक रमेश राय, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रतिनिधि मदन पांडेय, राज कोचिंग सेंटर के निदेशक राजेश चौबे, ओरेकल फिजिक्स एकेडमी के निदेशक ई. जितेंद्र कुमार साह, रेडियंट कोचिंग के निदेशक संतोष सर, अयानत कुशल युवा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक सूरज कुमार, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक अजय सर, संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के निदेशक छठू प्रसाद, केके मंडल महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो चंदेश्वर नारायण सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement