सिमरी : शुक्रवार की देर शाम गंगा में स्नान करने के दौरान एक युवती की डूबने से मौत हो गयी. हादसे की जानकारी के बाद पूरे इलाके में खलबली मच गयी. घटना थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव के समीप गंगा में घटी. बताया जाता है कि तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी विमला शंकर यादव की 18 वर्षीया पुत्री प्रियंका अपने एक भाई, एक बहन व मां के साथ शुक्रवार की शाम गंगा में स्नान करने गयी थी. सभी भाई-बहन एक साथ गंगा स्नान कर रहे थे. इसी दौरान प्रियंका गंगा में डुबकी लगाने के दौरान तेज धार में बहने लगी, जिसे बचाने को लेकर भाई-बहनों ने मौके पर हो हंगामा मचाया.
नदी किनारे खड़ी मां पुत्री को बचाने को लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी. हालांकि तब तक प्रियंका तेज धार में बह चुकी थी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने मामले की जानकारी ओपी प्रभारी मनोज सिंह को दी. इस बीच गांव के तीन तैराक युवक गंगा में छलांग लगाकर प्रियंका को ढूढ़ने लगे. चार घंटे के अथक प्रयास के बाद प्रियंका के शव को युवकों ने बरामद कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतका की मां व उसके भाई-बहन का रो-रो कर बुरा हाल है.