27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदा पानी पीने को लोग विवश

डुमरांव (नगर) : आम जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे है. आलम यह है कि स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए वर्षो पूर्व पाइप लाइन बिछायी गयी थी. पाइपों के जजर्र हो जाने से आम लोग गंदा पानी पीने को विवश हैं. गरमी बढ़ने […]

डुमरांव (नगर) : आम जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे है. आलम यह है कि स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए वर्षो पूर्व पाइप लाइन बिछायी गयी थी.

पाइपों के जजर्र हो जाने से आम लोग गंदा पानी पीने को विवश हैं. गरमी बढ़ने के साथ ही आम लोग पेयजल के लिए काफी परेशान हैं. विभाग की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्टेशन रोड में ईदगाह के पास फटे पाइप से स्थानीय लोग गंदा पानी इकट्ठा कर पेयजल की जरूरतों को पूरा करते है.

अपने परिवार के लिए पानी ले जा रही महिला भगवती गोस्वामी ने बताया कि आसपास पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण हम यहीं से पीने का पानी ले जाते है. गंदा पानी के सेवन से लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आते जा रहे हैं. पीएचइडी के प्रखंड समन्वयक हेंमत कुमार मिश्र ने बताया कि पाइपों की मरम्मत की अनुमति मिल गयी है. पाइपों की मरम्मत करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें