36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून में नियोजित शिक्षकों का होगा स्थानांतरण

बक्सर : जून माह में नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके लिए 10 जून तक नियोजित शिक्षकों से आवेदन पत्र की मांग की गयी है. नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण उनके स्वैच्छिक आवेदन के आधार पर किया जायेगा. स्थानांतरण माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों का होगा. स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों […]

बक्सर : जून माह में नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके लिए 10 जून तक नियोजित शिक्षकों से आवेदन पत्र की मांग की गयी है. नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण उनके स्वैच्छिक आवेदन के आधार पर किया जायेगा. स्थानांतरण माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों का होगा. स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों की मांग बहुत दिनों से लंबित थी. शिक्षकों की मांगों को लेकर बिहार विधान परिषद के निवेदन समिति की बैठक में विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह एवं संजीव कुमार सिंह ने शिक्षकों के इस मामले को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद जिले के अधिकारियों ने जून तक प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया है. स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होते ही माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों में हर्ष का माहौल कायम हो गया है

शिक्षक नेता व संजीव श्याम सिंह के प्रतिनिधि ब्रजेश राय ने कहा कि शिक्षकों की बहुत दिनों से मांग लंबित थी. जो एमएलसी संजीव श्याम सिंह के द्वारा उठाये गये सवालों की वजह से की जा रही है. वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्थानांतरण को लेकर शिक्षा विभाग के प्रति रोष जताया है. शिक्षक नेता डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित प्राथमिक शिक्षकों की बहुत दिनों से स्थानांतरण की मांग लंबित है. उसे भी दिया जाये. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि 10 जून तक स्थानांतरण के इच्छुक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों से आवेदन की मांग की गयी है.10 जून तक आवेदन देनेवाले शिक्षकों का स्थानांतरण जून के अंतिम माह तक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें