डुमरांव : शराब के नशे में पति ने अपने पत्नी की पिटाई कर बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने न्याय की आस में डुमरांव पुलिस से गुहार लगायी है. जदयू नेताओं की पहल पर पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. यह मामला डुमरांव के चतुरशालगंज मुहल्ले की है. पीड़िता सीमा देवी ने पुलिस के समक्ष बताया कि जवाहर माली का पुत्र कृष्णा माली से वर्ष 2012 में शादी हुई थी. शादी से पूर्व ही पति शराब का आदि था.
पति ऑटो चलाता है और अपनी कमाई के अधिकांश हिस्से शराब में उड़ा देता है. जब इसकी शिकायत करती हूं तो प्रताड़ित करते हुए मारपीट करता है. आर्थिक तंगी के कारण एक बच्चे को मायके व दूसरे को बहन के घर भेजना पड़ा. रविवार की शाम पति ने शराब के नशे में पिटाई कर घर से बाहर निकाल दिया. सीमा रात भर बच्चे को लेकर इधर-उधर भटकती रही. सोमवार की सुबह वह सामाजिक संस्थाओं व जदयू नेताओं से संपर्क साध अपनी पीड़ा बयान की. इस बात की जानकारी जदयू नेता नथुनी प्रसाद खरवार व संजय चंद्रवंशी ने स्थानीय पुलिस को दी. पीड़िता के आवेदन पर पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है.