राजपुर : थाना क्षेत्र के बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह नौ बजे कोचस की तरफ से आ रहे ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार लक्ष्मण सिंह कुशवाहा अपने गांव देवढ़िया से तियरा बाजार किसी काम से जा रहा था. जमौली गांव स्थित रविदास गेट के पास पहले से बस खड़ी थी. उसी समय लक्ष्मण अपनी बाइक लेकर तियरा बाजार की ओर जानेवाला था तभी अचानक कोचस की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार थी कि बाइक सवार लक्ष्मण सिंह कुछ दूर जा गिरा.
जबकि बाइक ट्रक में फंसकर कुछ दूरी तक घसीटती रही. घटना के बाद रोड पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत घायल लक्ष्मण सिंह को लेकर पीएचसी राजपुर गये जहां से बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद ट्रकचालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.