Advertisement
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
डुमरांव : रफ्तार की कहर ने एक बार फिर एक युवक को मौत के आगोश में ले लिया. शनिवार को डुमरांव-बिक्रमगंज स्टेट हाइवे की सड़क पर टेढ़की पुल के समीप बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद दूसरा बाइकचालक भागने में कामयाब रहा. राहगीरों की […]
डुमरांव : रफ्तार की कहर ने एक बार फिर एक युवक को मौत के आगोश में ले लिया. शनिवार को डुमरांव-बिक्रमगंज स्टेट हाइवे की सड़क पर टेढ़की पुल के समीप बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद दूसरा बाइकचालक भागने में कामयाब रहा. राहगीरों की मदद से जख्मी हालत में युवक को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
युवक अपने घर से बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल डुमरांव आ रहा था. युवक का ससुराल दक्षिण तिवारी टोला मुहल्ले में बताया जाता है. मृतक रोहतास के दावथ स्थित बभनौल के गोठानी गांव निवासी राममूरत प्रसाद का पुत्र 28 वर्षीय सत्येंद्र प्रसाद बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. पुलिस ने मृतक के पास से मिले कागजात के आधार पर परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन स्थानीय अस्पताल पहुंचे.
खबर सुन चीत्कार उठी पत्नी : पति की मौत की खबर सुन पत्नी फूल कुमारी चीत्कार उठी और पल भर में उसके सपने तार-तार हो गये. मृतक के ससुराल और घर पर कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. शनिवार को सत्येंद्र अपनी पत्नी और दोनों बच्चों से मिलने ससुराल आ रहा था कि रास्ते में ही सड़क हादसे के उसकी मौत हो गयी. पत्नी फूल कुमारी ने रोते-बिलखते बताया कि अब कैसे बच्चों की परवरिश होगी. जैसे ही यह खबर मुहल्ले के लोगों को मिली लोग दरवाजे पर पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को सांत्वना देने लगे. वहीं पत्नी की चीत्कार से सभी की आंखें नम हो गयीं.
टेंपोचालक ने दिखायी मानवता : टेढ़की पुल के समीप बाइक के धक्के से गिर कर बेहोश पड़े सत्येंद्र को एक टेंपोचालक ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल अपने वाहन से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया और जख्मी को डॉक्टरों के हवाले कर चलता बना. टेंपोचालक की इस दिलेरी को लेकर सब अचंभित थे और इस कार्य के लिए काफी सराहना कर रहे थे. टेंपोचालक ने अपना नाम नहीं छपने के शर्त पर बताया कि पेशे से बढ़ कर मानवता की सेवा ही सबसा बड़ा धर्म है.
हादसे का जोन बना टेढ़की पुल : डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य पथ सह स्टेट हाइवे 79 पर डुमरांव से केवल दो किलोमीटर पर एक टेढ़की पुल है. जो सड़क हादसे का जोन बन गया है. विगत दो माह के आंकड़ों पर गौर किया जाये तो यहां सड़क हादसे में दर्जनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. यह पुल रजवाहा नहर की सड़क और स्टेट हाइवे को जोड़ता है. पुल की बनावट इस कदर है कि तेज रफ्तार में चलनेवाले वाहनचालकों को काफी नजदीक आने पर ही दिखाई देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement