27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौसा आरटीपीएस काउंटर अंचल कार्यालय में होगा शिफ्ट : डीएम

चौसा/राजपुर : डीएम राघवेंद्र सिंह द्वारा पदभार ग्रहण के दूसरे ही दिन शनिवार को चौसा ब्लाॅक व अंचल कार्यालय समेत विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया गया. करीब 10:30 डीएम अचानक ब्लाॅक कार्यालय पहुंचे और सभी कर्मियों की उपस्थिति पंजी, आवास योजना, सात निश्चय, पेंशन योजना, जन-शिकायत समेत विभिन्न योजनाओं से जुड़ी संचिकाओं का अवलोकन […]

चौसा/राजपुर : डीएम राघवेंद्र सिंह द्वारा पदभार ग्रहण के दूसरे ही दिन शनिवार को चौसा ब्लाॅक व अंचल कार्यालय समेत विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया गया. करीब 10:30 डीएम अचानक ब्लाॅक कार्यालय पहुंचे और सभी कर्मियों की उपस्थिति पंजी, आवास योजना, सात निश्चय, पेंशन योजना, जन-शिकायत समेत विभिन्न योजनाओं से जुड़ी संचिकाओं का अवलोकन कर आरटीपीएस से जुड़े आॅनलाईन आवेदनों की जांच की तथा मौके पर मौजूद सदर एसडीएम केके पाठक को बराबर आरटीपीएस व योजनाओं से जुड़े विभागों की जांच करते रहने का निर्देश दिया.
इसके बाद डीएम कौशल विकास संस्थान में पहुंचे जहां बच्चों को दी जा रही कंप्यूटर की शिक्षा व बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी हासिल करते हुए बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचे. वहां उपस्थित सीडीपीओ रेखा रानी से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों व अन्य लोगों को मिलनेवाली योजनाओं की संचिकाओं की जांच की तथा कई आवश्यक निर्देश भी दिये. इसके बाद बीआरसी कार्यालय पहुंचे और बीआरसी के कमरे में भारी मात्रा में बिखरे पड़ी उर्दू विषयों की किताबों को देख पूछा कि आखिर ये किताबें बच्चों को क्यों नहीं दी गयीं. बीईओ ने बताया कि जिले से ही बहुतायत मात्र में उर्दू की पुस्तकें भेज दी गयी हैं. बहुत जल्द वापस लौटा दी जायेंगी. बीआरसी में शौचालय की जर्जर व्यवस्था पर डीएम साहब बीईओ परमानंद कुमार को निर्देश देते हुआ डीएम ने कहा कि जल्द-से-जल्द शौचालय को दुरुस्त करा लें. इसके बाद डीएम साहब अंचल कार्यालय पहुंचे और उपस्थिति पंजी, दाखिल खारिज, राजस्व, अतिक्रमण से जुड़े विभिन्न संचिकाओं की जांच करते हुए डीएम ने सीओ जितेंद्र कुमार को ब्लाॅक कार्यालय में चल रहे आरटीपीएस काउंटर को अंचल कार्यालय में शिफ्ट कराने का निर्देश दिया.
जल नल योजना का जायजा : राजपुर. जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह शनिवार को अचानक राजपुर पहुंचकर विभागवार जांच-पड़ताल की़ प्रखंड मुख्यालय पहुंचते ही सबसे पहले कौशल विकास केंद्र में जाकर पढ़नेवाले छात्रों की स्थिति की जानकारी व इससे प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कितने लोगों को रोजगार दिया गया इसकी जानकारी ली़ प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ के ऑफिस में पहुंचते ही अधिकारियों की सूची बोर्ड पर नहीं होने पर इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया. प्रधान लिपिक रामकुमार सिंह से उपस्थिति पंजी की जानकारी मांगी तो पर्यवेक्षी पदाधिकारी कृषि पदाधिकारी महेश कुमार, तिलकधारी चौधरी, सहकारिता पदाधिकारी आनंद कुमार, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, बीपीआरओ श्याम बिहारी प्रसाद सहित कई अन्य लोगों का हस्ताक्षर नहीं बना हुआ था. जिलाधिकारी ने पूछा कि सभी लोग कहां हैं. इस पर बीडीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी अधिकारी मौजूद हैं. इस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ को निर्देश दिया कि इन सभी का अलग से हस्ताक्षर बनाने की व्यवस्था हो़ लिपिक विनोद कुमार से डीडीसी अरविंद कुमार ने लॉग बुक की जांच की, जिसे विगत एक माह से संधारित नहीं किया गया था.
योजना का निरीक्षण करने हरपुर पहुंचे डीएम
राजपुर. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को गति प्रदान करने के लिए हरपुर गांव पहुंचे जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने जल-नल योजना, शौचालय, हर घर बिजली सहित अन्य योजनाओं की जांच की. पंचायत के कनेहरी गांव स्थित वार्ड नंबर पांच एवं छह में पहुंच डीएम ने पक्की नाली पर ढक्कन नहीं देख इसे ठीक करने को कहा़ डीएम ने पानी की सप्लाई पर कहा कि काम को जल्द पूरा करें और 15 दिनों के अंदर गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें