36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी टीम का गठन

रेकी कर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम नावानगर : बोलेरो सवार चार अपराधियों ने एक पिकअप वैन के चालक व उपचालक के साथ मारपीट कर पिकअप वैन को लूट लिया़ घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटे गये पिकअप वैन की बरामदगी को लेकर छापेमारी करने में […]

रेकी कर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

नावानगर : बोलेरो सवार चार अपराधियों ने एक पिकअप वैन के चालक व उपचालक के साथ मारपीट कर पिकअप वैन को लूट लिया़ घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटे गये पिकअप वैन की बरामदगी को लेकर छापेमारी करने में जुट गयी है. यह घटना गुरुवार की सुबह सोनवर्षा ओपी के एनएच 30 पर सोनवर्षा बाजार के एमिटी स्कूल के समीप घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक पिकअप वैन का चालक सह मालिक बेगूसराय से माल खाली कर बनारस जा रहा था. इसी बीच सोनवर्षा बाजार के आगे बोलेरो सवार चार अपराधियों ने पिकअप वैन को ओवरटेक करके सबसे पहले पिकअप वैन को रूकवा लिया
और इसके बाद पिकअप वैन के चालक सह मालिक व उसके उपचालक को वैन से नीचे उतारकर मारपीट करते हुए पिकअप वैन मलियाबाग की ओर लेकर फरार हो गये. घटना की पुष्टि करते हुए बक्सर के एसपी मो.अब्दुल्लाह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटे गये पिकअप वैन की बरामदगी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस इस मामले में आधुनिक अनुसंधान करने में जुटी है. घटना के वक्त का मोबाइल टावर लोकेशन का अद्यतन अध्ययन किया जा रहा है. पिकअप वैन की लूट की यह घटना उस जगह पर घटी है जहां की सड़क खराब थी. अपराधी जानते थे कि उक्त सड़क पर पिकअप वैन की गति को उसका चालक धीमा करेगा. इसी का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पिकअप वैन के मालिक सह चालक बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव निवासी अमेरिका यादव ने थाने में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें