राजपुर : अपराधियों ने एक हैंडपंप मिस्त्री की हत्या कर उसके शव को एक पेड़ में लटका कर फरार हो गये. घटना को अंजाम देने के उसके पास रहे नकद 15 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन भी लूट लिये. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के राजपुर जैतपुरा गांव निवासी विश्वनाथ राजभर के 50 वर्षीय पुत्र विंध्याचल राजवर के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष शव को वृक्ष से नीचे उताकर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि इस घटना में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या है या फिर हत्या.
इस संबंध में राजपुर थाना पुलिस भी कुछ बताने से खुद को बचा रही है. थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए मृतक के पिता विश्वनाथ राजभर ने बताया कि गुरुवार को उसके पुत्र का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया.
मृतक के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र चापाकल का अच्छा मिस्त्री था. मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था लेकिन आज सुबह अचानक ग्रामीणों द्वारा खबर मिली कि बाधार में पुत्र का शव लटका हुआ है. वहां पहुंचे तो देखा कि लूंगी से बंधा हुआ उसका सर पेड़ से लटक रहा है. जबकि मृतक के पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि विगत कुछ दिनों पहले ग्रामीण आवास योजना के तहत से घर बनाया जा रहा है, जिसकी छत बनाने के लिए बुधवार को पटियां खरीदने के लिए सुबह नौ बजे खाना खाकर निकले और कहा कि तियरा बाजार से पटियां लेकर हम शाम तक लौटेंगे. साथ में 14 हजार रुपये और मोबाइल भी लेकर गये थे.
दोपहर बाद तक जब घर नहीं लौटे तो शाम चार बजे मैंने फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि पटिया नहीं मिली है, कुछ देर के बाद हम घर आते हैं. इसके बाद जब वह देर शाम तक नहीं लौटे तो फिर फोन लगाया लेकिन उनका मोबाइल स्विच्ड ऑफ हो गया था. इसके बाद हमने फिर फोन लगाया लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी . गुरुवार की सुबह पुरैनी बाधार में पीपल के पेड़ में उनकी ही लूंगी में उनका गला पेड़ पर लटकते हुए गांव के ग्रामीणों द्वारा देखकर हो हल्ला किया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो यह घटना हत्या जैसी ही प्रतीत हो रही है.