24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया हैंडपंप मिस्त्री था विश्वनाथ राजभर

राजपुर : अपराधियों ने एक हैंडपंप मिस्त्री की हत्या कर उसके शव को एक पेड़ में लटका कर फरार हो गये. घटना को अंजाम देने के उसके पास रहे नकद 15 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन भी लूट लिये. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के राजपुर जैतपुरा गांव निवासी विश्वनाथ राजभर के 50 वर्षीय […]

राजपुर : अपराधियों ने एक हैंडपंप मिस्त्री की हत्या कर उसके शव को एक पेड़ में लटका कर फरार हो गये. घटना को अंजाम देने के उसके पास रहे नकद 15 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन भी लूट लिये. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के राजपुर जैतपुरा गांव निवासी विश्वनाथ राजभर के 50 वर्षीय पुत्र विंध्याचल राजवर के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष शव को वृक्ष से नीचे उताकर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि इस घटना में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या है या फिर हत्या.

इस संबंध में राजपुर थाना पुलिस भी कुछ बताने से खुद को बचा रही है. थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए मृतक के पिता विश्वनाथ राजभर ने बताया कि गुरुवार को उसके पुत्र का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया.

मृतक के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र चापाकल का अच्छा मिस्त्री था. मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था लेकिन आज सुबह अचानक ग्रामीणों द्वारा खबर मिली कि बाधार में पुत्र का शव लटका हुआ है. वहां पहुंचे तो देखा कि लूंगी से बंधा हुआ उसका सर पेड़ से लटक रहा है. जबकि मृतक के पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि विगत कुछ दिनों पहले ग्रामीण आवास योजना के तहत से घर बनाया जा रहा है, जिसकी छत बनाने के लिए बुधवार को पटियां खरीदने के लिए सुबह नौ बजे खाना खाकर निकले और कहा कि तियरा बाजार से पटियां लेकर हम शाम तक लौटेंगे. साथ में 14 हजार रुपये और मोबाइल भी लेकर गये थे.

दोपहर बाद तक जब घर नहीं लौटे तो शाम चार बजे मैंने फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि पटिया नहीं मिली है, कुछ देर के बाद हम घर आते हैं. इसके बाद जब वह देर शाम तक नहीं लौटे तो फिर फोन लगाया लेकिन उनका मोबाइल स्विच्ड ऑफ हो गया था. इसके बाद हमने फिर फोन लगाया लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी . गुरुवार की सुबह पुरैनी बाधार में पीपल के पेड़ में उनकी ही लूंगी में उनका गला पेड़ पर लटकते हुए गांव के ग्रामीणों द्वारा देखकर हो हल्ला किया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो यह घटना हत्या जैसी ही प्रतीत हो रही है.

पत्नी और बेटी का रोते-रोते हुआ बुरा हाल : थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव में शव मिलने की खबर मिलते ही पूरे गांव में यह खबर आग की तरह फैल गयी, जो जहां था वहीं से दौड़े-दौड़े घटनास्थल की ओर पहुंच गया. इसकी खबर घर पर मिलते ही मृतक की पत्नी श्रीमिखा देवी और पुत्री रूबी सहित अन्य लड़कियों का चीत्कार शुरू हो गया. आवाज सुनकर पास पड़ोस की महिलाएं भी इकठ्ठा हो गयीं. चारों तरफ चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी. पत्नी कहती थी कि अब बच्चों का परवरिश कैसे होगा. बचवन की शादी कैसे होई कह कर दहाड़ मार-मार कर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. जबकि इसकी बूढ़ी मां कमलावती देवी का भी रोते-रोते बुरा हाल हो गया था. घर के अन्य बच्चे यह सोचने पर विवश थे कि आखिर यह सब कैसे हो गया. वहीं अन्य लोगों में भी चर्चा है कि जब यह आत्महत्या होता है तो उसके पास मौजूद मोबाइल और पैसे कहां गये, जो भी हो इन सभी बिंदुओं को लेकर पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति सत्येंद्र नारायण सिंह ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना बढ़ाते हुए इन्हें आर्थिक मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें