21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट के दौरान दिया घटना को अंजाम

बक्सर : पुलिस की कमजोर विधि-व्यवस्था का फायदा उठाते हुए अपराधी आये दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार की अहले सुबह करीब छह बजे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई फील्ड के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लूट के दौरान एक फल व्यवसायी को गोली मार दी. गोली की आवाज […]

बक्सर : पुलिस की कमजोर विधि-व्यवस्था का फायदा उठाते हुए अपराधी आये दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार की अहले सुबह करीब छह बजे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई फील्ड के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लूट के दौरान एक फल व्यवसायी को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में पीड़ित को जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक सहित भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.

जख्मी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपाल नगर चकिया निवासी कन्हैया चौधरी बताया जाता है. जख्मी कन्हैया चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार की सुबह वह फल खरीदने के लिए 15 हजार रुपये लेकर अपने घर से ऑटो से फल मंडी जा रहा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने आईटीआई फील्ड के समीप ऑटो को रुकवाया. इसके बाद अपराधियों ने हथियार के बलपर मुझे ऑटो से नीचे उतारा लिया और पैसे छीनने की कोशिश करने लगे.

कन्हैया ने पैसे देने का विरोध किया तो अपराधियों ने उसके दाहिने पैर में गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया. गोली मार कर अपराधी भागने में कामयाब रहे. वहीं स्थानीय लोगों ने जख्मी कन्हैया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस की चहलकदमी नहीं दिखती है. गश्ती भी नहीं होती है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष दलबल के साथ अस्पताल पहुंच कर जख्मी से पूछताछ की. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. कई बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि यह मामला आपसी विवाद का प्रतीक होता है. पूछताछ के दौरान जो बातें सामने आयी हैं उसकी जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है. थानाध्यक्ष का कहना है कि जख्मी युवक पुलिस से कुछ छिपा रहा है. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. बताया जाता है कि बाइक सवार तीनों अपराधी उक्त ऑटो का पीछा काफी देर से कर रहे थे. पुलिस का मानना है कि यह घटना किसी पुराने विवाद का एक कारण हो सकता है. फिलहाल जख्मी के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें