बक्सर : तैयार ब्लू प्रिंट के साथ सड़क पर उतरी बक्सर पुलिस को कई बड़ी सफलताएं हाथ लगी हैं. सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र में दहेज हत्या, लूट, शराब कारोबारी, पुलिस पर फायरिंग करनेवाले और शराब पीकर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक और एक चोरी की बाइक भी बरामद की है. उक्त जानकारी एसपी मो. अब्दुल्लाह ने प्रेसवार्ता के दौरान नगर थाना में दी. उन्होंने कहा कि छह अप्रैल की रात शराब की खेप पकड़ने गयी पुलिस पर सोहनीपट्टी में शराब माफियाओं ने फायरिंग की थी. जब मामले की जांच की गयी तो खलासी मुहल्ले के रहनेवाले मेहंदी हसन का नाम सामने आया. पुलिस ने मेहंदी हसन को सोमवार की रात आंबेडकर चौक से गिरफ्तार कर लिया.
उस पर शराब से जुड़े दर्जनों मामले नगर थाने में दर्ज हैं. वह कई बार जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि मेहंदी हसन शराब का पुराना कारोबारी है. पूछताछ के दौरान उसने अपने कई साथियों के नाम भी बताये हैं, जो उसके साथ शराब का कारोबार करते हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं पुलिस ने दहेज के लिए हत्या करनेवाले पति जावेद अख्तर को भी गिरफ्तार किया है. एसपी मो. अब्दुल्लाह ने बताया कि 23 मार्च की रात सोहनीपट्टी के रहनेवाले जावेद अख्तर ने अपनी पत्नी जुबेदा बेगम की हत्या कर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में छोड़कर भाग जाने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जब मामले की जांच की गयी तो जावेद अख्तर का नाम दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर देने को लेकर सामने आया. उसे उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई के बयान पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया था. वहीं लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले कुछ गिरोह को चिह्नित किया गया है.