27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात मेहंदी हसन सहित दस गिरफ्तार

बक्सर : तैयार ब्लू प्रिंट के साथ सड़क पर उतरी बक्सर पुलिस को कई बड़ी सफलताएं हाथ लगी हैं. सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र में दहेज हत्या, लूट, शराब कारोबारी, पुलिस पर फायरिंग करनेवाले और शराब पीकर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही इनके पास से […]

बक्सर : तैयार ब्लू प्रिंट के साथ सड़क पर उतरी बक्सर पुलिस को कई बड़ी सफलताएं हाथ लगी हैं. सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र में दहेज हत्या, लूट, शराब कारोबारी, पुलिस पर फायरिंग करनेवाले और शराब पीकर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक और एक चोरी की बाइक भी बरामद की है. उक्त जानकारी एसपी मो. अब्दुल्लाह ने प्रेसवार्ता के दौरान नगर थाना में दी. उन्होंने कहा कि छह अप्रैल की रात शराब की खेप पकड़ने गयी पुलिस पर सोहनीपट्टी में शराब माफियाओं ने फायरिंग की थी. जब मामले की जांच की गयी तो खलासी मुहल्ले के रहनेवाले मेहंदी हसन का नाम सामने आया. पुलिस ने मेहंदी हसन को सोमवार की रात आंबेडकर चौक से गिरफ्तार कर लिया.

उस पर शराब से जुड़े दर्जनों मामले नगर थाने में दर्ज हैं. वह कई बार जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि मेहंदी हसन शराब का पुराना कारोबारी है. पूछताछ के दौरान उसने अपने कई साथियों के नाम भी बताये हैं, जो उसके साथ शराब का कारोबार करते हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं पुलिस ने दहेज के लिए हत्या करनेवाले पति जावेद अख्तर को भी गिरफ्तार किया है. एसपी मो. अब्दुल्लाह ने बताया कि 23 मार्च की रात सोहनीपट्टी के रहनेवाले जावेद अख्तर ने अपनी पत्नी जुबेदा बेगम की हत्या कर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में छोड़कर भाग जाने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जब मामले की जांच की गयी तो जावेद अख्तर का नाम दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर देने को लेकर सामने आया. उसे उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई के बयान पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया था. वहीं लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले कुछ गिरोह को चिह्नित किया गया है.

पुलिस पर गोली चलाने का आरोपित है मेहंदी हसन
कपड़ा व्यवसायी को लूटनेवाले दो अपराधी गिरफ्तार
एसपी मो. अब्दुल्लाह ने बताया कि 22 अप्रैल की रात कपड़ा व्यवसायी को लूटनेवाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से लूट की मोबाइल भी बरामद कर किये गये हैं. साथ ही दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और एक चोरी की बाइक बरामद की गयी है. प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि बाइक के नंबर से अपराधियों को चिह्नित किया गया है. दोनों को अहिरौली बांध से गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार अपराधी इटाढ़ी थाना के मनोहरपुर गांव के रहनेवाले अभय कुमार उर्फ सुधांशु कुमार और इटाढ़ी के रहनेवाले विक्की वर्मा हैं. उन्होंने बताया कि कपड़ा व्यवसायी से केवल मोबाइल की लूट हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों की कुंडली खंगाली जा रही है. साथ ही कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. साथ ही पूरे जिले में इस तरह का अभियान जारी रहेगा. एसपी ने बताया कि इस छापेमारी में एसडीपीओ शैशव यादव व नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार की अहम भागीदारी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें