केसठ : एक तरफ बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार व शिक्षा विभाग कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के शिक्षक अपने मूल कार्य को ही भूल गये हैं. शिक्षकों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है. शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
Advertisement
विद्यालय की चाबी लेकर गायब रहे प्रधानाध्यापक, नहीं खुला स्कूल
केसठ : एक तरफ बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार व शिक्षा विभाग कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के शिक्षक अपने मूल कार्य को ही भूल गये हैं. शिक्षकों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है. शिक्षक बच्चों […]
प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर में प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार की मनमानी के कारण सोमवार को विद्यालय का ताला नहीं खुल पाया, जिसके कारण न तो बच्चों को मध्याह्न भोजन मिल पाया और न ही पढ़ाई हो पायी, जिससे आक्रोशित हो अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. बच्चे रोज की तरह पढ़ने के लिए विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय में ताला बंद था. प्रधानाध्यापक के आने के इंतजार में विद्यालय के शिक्षक, रसोईया और बच्चे गेट पर घंटों खड़े रहे लेकिन प्रधानाध्यापक बिना सूचना के चाबी लेकर गायब रहे. इसकी भनक ग्रामीणों को मिली तो जमकर हंगामा किया.
मौके पर सरपंच विष्णु देव पासवान, उप मुखिया मुस्ताक अंसारी, अध्यक्ष प्रतिनिधि कसमुद्दीन अंसारी, सचिव प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह पहुंच कर मामले को शांत कराने का प्रयास किये लेकिन अभिभावक व ग्रामीण अधिकारियों की मांग पर अड़े रहे. यह हाई वोल्टेज ड्रामा पांच घंटे तक चलता रहा. वहीं शिक्षक बच्चों को लेकर पेड़ के नीचे पढ़ाई शुरू कर दिये. किचेन का ताला नहीं खुलने के कारण बच्चों को भोजन भी नहीं मिल पाया. प्रधानाध्यापक के घर जाकर ग्रामीणों ने चाबी की मांग की तो उन्होंने कहा कि किसी बच्चे को दे दिया है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, बीडीओ और पुलिस को दी.
वहीं प्रखंड साधनसेवी नसरुद्दीन अंसारी एवं संकुल समन्वयक मनोज कुमार ने विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने के आश्वासन पर शांत कराया. प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मृति ने बताया कि विद्यालय में ताला नहीं खुलने की सूचना सरपंच के माध्यम से मिली. उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक पर प्रपत्र ‘क’ गठित करने और एक दिन का वेतन काटने को लेकर बीईओ को निर्देश दिया गया है. वहीं स्पष्टीकरण की मांग भी की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक के लापरवाही व मनमानी को लेकर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement