बक्सर : मुगलसराय दानापुर रेलखंड पर एक और यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ. परदेश कमाने बाहर गया युवक घर वापसी के समय मुगलसराय जंक्शन के बाद कैसे बक्सर स्टेशन पहुंचा उसको कुछ याद नहीं लेकिन उसका सारा सामान नशाखुरानी गिरोह के सदस्य ले भागे. जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के पवनी गांव का रहनेवाला प्रेम कुमार पांडेय राजस्थान में प्राइवेट कंपनी में काम करता है और वह छुट्टी में किसी ट्रेन से गांव जाने के लिए मुगलसराय स्टेशन पर पहुंचा.
इसके बाद वह पंजाब मेल से बक्सर आ रहा था. मुगलसराय तक ठीक था लेकिन मुगलसराय से कैसे चौसा पहुंच गया उसे कुछ याद नहीं. बस उसका सामान कहा है. यही बार-बार लोगों से पूछ रहा था. गुरुवार की देर शाम बक्सर स्टेशन पर कार्यरत रेलकर्मियों को एक युवक डाउन प्लेटफाॅर्म पर बेहोशी की हालत में दिखा. रेल कर्मियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. जीआरपी के द्वारा उसके परिजनों को सूचना दी गयी.
परिजन बक्सर सदर अस्पताल पहुंचे इसके बाद डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार राय ने बताया कि युवक पवनी का रहनेवाला है. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. परिजनों के साथ पटना भेज दिया गया है.
गौरतलब हो कि दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर इन दिनों ट्रेनों में नशाखुरानी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. वहीं जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे राजपुर थाना के बभनी गांव निवासी सुदर्शन खरवार को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसका सारा सामान लूट लिया. पीड़ित राजस्थान के वीकानेर के एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. होली को लेकर वह ट्रेन से घर लौट रहा था. मुगलसराय-बक्सर रेलखंड पर उसके साथ यह घटना घटी.
जीआरपी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया
मुगलसराय से बक्सर आने के दौरान गिरोह ने लूटा