सुस्ती. बिजली विभाग का सरकारी कार्यालयों पर 26 करोड़ बकाया
Advertisement
बक्सर व डुमरांव नप पर 14 करोड़ बकाया
सुस्ती. बिजली विभाग का सरकारी कार्यालयों पर 26 करोड़ बकाया बक्सर : जिले के कई सरकारी कार्यालय बिजली विभाग के बड़े कर्जदार बन गये हैं. बिजली बिल मद में करोड़ों रुपये बकाये हैं. बिजली विभाग संबंधित सरकारी कार्यालयों को नोटिस देकर यथाशीघ्र बकाये बिजली बिल का भुगतान कर देने का अनुरोध किया है. बिजली विभाग […]
बक्सर : जिले के कई सरकारी कार्यालय बिजली विभाग के बड़े कर्जदार बन गये हैं. बिजली बिल मद में करोड़ों रुपये बकाये हैं. बिजली विभाग संबंधित सरकारी कार्यालयों को नोटिस देकर यथाशीघ्र बकाये बिजली बिल का भुगतान कर देने का अनुरोध किया है. बिजली विभाग से मिले आंकड़े बताते हैं कि जिले के पांच विभागों पर बिजली बिल मद में करीब 26.35 करोड़ रुपये बकाये हैं. सर्वाधिक बकाया बक्सर व डुमरांव नगर पर्षद कार्यालय पर है. इन दोनों कार्यालयों पर करीब 14 करोड़ रुपये का बकाया है.
बिजली विभाग के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि बक्सर व डुमरांव नगर पर्षद को इससे संबंधित एक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के माध्यम से दोनों को अवगत करा दिया गया है कि जल्द बिजली बिल का भुगतान नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में बिजली का कनेक्शन काट दिया जायेगा. बिजली विभाग अपने बकाये भुगतान को लेकर संबंधित विभागों के वरीय अधिकारियों के संपर्क में भी है. ससमय बिजली का भुगतान हो जाये इसके लिए बिजली विभाग निरंतर प्रयास में जुटा है. यह बकाया पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है. बताया जाता है कि बकायेदार विभाग थोड़ी-थोड़ी राशि बिजली के भुगतान के एवज में देते हैं, जिससे बकाया की राशि और बढ़ती जाती है.
विभागों को जानकारी दी गयी है
बकाये बिजली बिल से संबंधित जानकारी विभागों को दी जाती है. कई विभागों ने बकाया बिल भुगतान भी किया है. नप के संबंध में विद्युत कनेक्शन काटने का निर्देश प्राप्त हुआ था. हालांकि नप द्वारा भी बकाये बिल की कुछ राशि जमा करायी गयी है.
अश्विनी कुमार, सहायक विद्युत अभियंता
ये विभाग हैं बिजली विभाग के कर्जदार
लघु सिंचाई विभाग-7.54 करोड़ रुपये
नगर पर्षद बक्सर-13 करोड़ रुपये
नगर पर्षद डुमरांव-1.5 करोड़ रुपये
पीएचइडी-2.51 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य विभाग-56 लाख रुपये
पुलिस विभाग-33 लाख रुपये
शिक्षा विभाग-40 लाख रुपये
नोट:-उक्त आंकड़े बिजली विभाग के अनुसार हैं.
बिजली विभाग पर भी नप का है बकाया
नगर पर्षद का भी टैक्स में करीब एक करोड़ रुपये बिजली विभाग ने चुकता नहीं किया है. हालांकि बिजली बिल मद में कुछ भुगतान की राशि जमा करायी गयी है. नगर पर्षद बिजली बिल का भुगतान यथाशीघ्र करे. इसकी जानकारी आगामी आयोजित बोर्ड की बैठक में रखी जायेगी.
इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह , नगर पर्षद के उप चेयरमैन, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement