27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिलेख गायब, सीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बगेनगोला : ब्रह्मपुर अंचल कार्यालय से चार अभिलेख गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. ये वही फाइल है, जिसके लिए सीओ और हल्का कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना पिछले दिनों घटी. कार्यालय सहायक से रेकाॅर्ड गायब होने की जानकारी मिलने के बाद सीओ श्रीभगवान सिंह ने थाने में राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह […]

बगेनगोला : ब्रह्मपुर अंचल कार्यालय से चार अभिलेख गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. ये वही फाइल है, जिसके लिए सीओ और हल्का कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना पिछले दिनों घटी. कार्यालय सहायक से रेकाॅर्ड गायब होने की जानकारी मिलने के बाद सीओ श्रीभगवान सिंह ने थाने में राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह पर नामजद एफआईआर दर्ज करायी है. कार्यालय सूत्रों के मुताबिक ब्रह्मपुर मौजा में ब्रह्म्पुर गांव के नौ पर्चाधारियों के मोटेशन के लिए फाइल सीओ के पास भेजी गयी थी.

जिसमें से चार आवेदन धर्मेंद्र राम, उमरावती देवी, रामसाल राम, शिव कुमारी देवी के आवेदन को सीओ ने अस्वीकृत कर दिया था. कुल नौ व्यक्तियों का बासगीत पर्चा कटा था. इन चार अभिलेखों को राजस्व कर्मी कार्यालय से लेकर भाग गये. इसके मोटेशन के लिए आवेदकों ने हल्का कर्मचारी, देवेंद्र सिंह को दिया था. कर्मचारी अपनी रिपोर्ट लगाकर कार्यालय में जाम कर दिया. बतादें कि इसी बासगीत पर्चा की जमीन के मोटेशन को लेकर मंगलवार को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर सीओ श्रीभगवान सिंह और राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह के बीच मारपीट हुई थी. लोग दबी जुबान से सीओ और हल्का कर्मचारी के बीच पैसे के लेन-देन की भी बात कह रहे हैं.

ब्रह्मपुर सीओ श्रीभगवान सिंह ने कहा कि हल्का कर्मचारी देवेंद्र सिंह गलत तरीके से दबाव बनाकर काम कराना चाहता था. ब्रह्मपुर मौजा का बासगीत पर्चा की जमीन के मोटेशन के लिए फाइल थी. जिसमें जो सही था उसका कर दिया गया. बासगीत पर्चा के चार आवेदकों का आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया. इससे गुस्साए देवेंद्र सिंह ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें