21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह प्रकरण में पांच के खिलाफ दर्ज हुआ केस

बक्सर : बाल विवाह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच नामजद समेत दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं एसपी राकेश कुमार खुद मामले की जांच […]

बक्सर : बाल विवाह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच नामजद समेत दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं एसपी राकेश कुमार खुद मामले की जांच कर रहे हैं. एसपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए शादी के दूसरे दिन रामरेखा घाट पहुंचकर मामले की जांच की थी. उन्होंने कहा था कि इस मामले के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई तय है.

बतादें कि बाल विवाह एवं दहेज मुक्त बिहार बनाने को लेकर बनायी गयी मानव शृंखला के अगले ही दिन जिला मुख्यालय के रामरेखा घाट पर एक किशोरी की शादी एक 40 वर्षीय युवक से कर दी गयी. मामले में स्थानीय लोगों द्वारा नगर थाना पुलिस के अलावा जिले के कई वरीय अधिकारियों को सूचना देने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. खबर लिखे जाने के बाद जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप किया.

इसके बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार घटना की जांच करने रामरेखा घाट पहुंचे. उन्होंने करीब दो घंटे तक घटनास्थल एवं आसपास की स्थिति का अवलोकन किया एवं घाट पर कार्य करने वाली मां गंगा सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सचिव को यह जिम्मेदारी सौंपी की वह घाट पर आने-जाने वाले लोगों का लेखा-जोखा रखें. साथ ही नगर थानाध्यक्ष को भी यह कहां गया कि वह नियमित रूप ट्रस्ट के रजिस्टर को चेक करते रहें. खबर में दिये गये वर वधू पक्ष के नाम एवं अन्य लोगों को मिलाकर कुल पांच नामजद एवं लगभग दो दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध नगर थाने में थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें दूल्हा अरविंद कुमार, अगुआ राजेंद्र सिंह, लड़की का मामा मुन्ना भर शामिल है. थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि आरोपित घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें